PATNA : ऑटो व ई रिक्शा के रूट निर्धारण के विरोध में मेन्स यूनियन की बैठक, कहा- मांग नहीं पूरी होने पर फिर से ऑटो स्ट्राइक

पटना। राजधानी पटना के गांधी मैदान स्थित ऑटो स्टैंड में परिवहन विभाग के द्वारा ऑटो चालक और ई रिक्शा का रूट निर्धारण करने के फैसले के विरोध में आज मेन्स यूनियन की ओर से एक बैठक का आयोजन किया गया। वही इस बैठक में काफी संख्या में ऑटो चालकों ने भाग लिया। वही इस बैठक में उनकी ओर से यह कहा गया है कि अगर परिवहन विभाग रूट निर्धारण करती है तो आने वाले समय में एक बार फिर से ऑटो स्ट्राइक होगा। बता दे की परिवहन विभाग ने जाम से निजात की योजना बनाई है। वही 35 नए रूटों का निर्धारण किया जा रहा है। जिसे जो रूट मिलेगा, उसी पर ऑटो चलाना होगा। दूसरे रूट पर जाने पर चालन कटेगा ऐसा कहना है अजय कुमार पटेल ऑटो मेन्स के महासचिव का। वही उन्होंने आगे कहा की मैं परिवहन विभाग से पूछना चाहता हूं कि जब 2014 में आपने ऑटो का परमिट बंद किया था। उस समय आपके द्वारा यह कहा गया था कि जाम और प्रदूषण के कारण ऑटो का परमिट हम लोग शहरी क्षेत्र में बंद कर रहे हैं। मेरा सवाल सिर्फ यह है कि आप लोग ऑटो का परमिट नहीं दे रहा है गाड़ी धड़ल्ले से बिक रही है और इसमें ऑटो चालक फसते जा रहा है। वही अब परिवहन विभाग का अगला प्लान है कि सभी ऑटो में बारकोड लगाया जायेगा, जो की GPS से कनेक्ट होगा। सभी का रूट निर्धारण किया जाएगा। वही इसके बाद अगर कोई भी ऑटो अलग रूट में जाएगा तो उसका चालान कट जायेगा।
