November 28, 2025

PATNA : दानापुर में आपसी रंजिश में गोलीबारी; दो लोगों को लगी गोली, एक की मौत

पटना। दानापुर में आपसी रंजिश में सोमवार की देर रात अपराधियों ने जमकर गोलीबारी की है। घटना में दो लोगों को गोली लगी। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां एक की मौत हो गई। दूसरा युवक घायल है। घटना के बाद से इलाके में सनसनी मच गई। उधर, सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया। घायल को इलाज के लिए पास के नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना का कारण आपसी पुरानी रंजिश बताई जा रही है। मृतक की पहचान चित्रकूट नगर रोड नंबर 4 के रहने वाले अनिल राय के रूप में हुई है जबकि घायल संजीत कुमार है। चित्रकूट नगर रोड नंबर 9 मोहल्ले में एक घर में तिलक आया था। इसी दौरान पंछी राय के बेटे संजीत कुमार किसी से मारपीट करने लगा। बीच-बचाव करने अनिल राय वहां पहुंचा था। बदमाशों ने अनिल राय पर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी। अनिल बुरी तरह से घायल हो गया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। संजीत घायल है। आसपास के लोगों ने बताया कि अनिल को तीन गोली लगी थी। लोगों के मुताबिक स्मैकिये के साथ नशा करने को लेकर जमकर मारपीट हुई थी। सोमवार की देर रात की घटना इसी का परिणाम बताया जा रहा। हालांकि पुलिस अधिकारी इस मामले में फिलहाल कुछ भी बोलने से इंकार कर रहे हैं।

You may have missed