November 27, 2025

पीपीयू में 4 वर्षीय स्नातक नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन आज से; 7 जून तक भरे फॉर्म, 3 चरणों में पूरी होगी प्रक्रिया

पटना। पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में आज 22 मई से स्नातक नियमित कोर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू होगा। चार वर्षीय च्वाइस बेस्ट क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) कोर्स के पहले सेमेस्टर के लिए यह आवेदन लिया जाएगा। राजभवन से जारी नई नियमावली के तहत आवेदन होगा। विवि ने आवेदन की अंतिम तिथि 7 जून तय की है। तीन चरणों में कटआफ सूची जारी कर नामांकन प्रक्रिया दो जुलाई तक पूरी कर ली जाएगी। नए सत्र की कक्षाएं 4 जुलाई से शुरू होंगी। तीन लिस्ट के बाद बची हुई सीटों पर स्पॉट राउंड एडमिशन होगा। डीएसडब्लयू प्रो. एके नाग ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन वेबसाइटपर होगा।
1 लाख 20 हजार सीटों पर होना है एडमिशन
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय की ओर से शैक्षणिक सत्र 2023-27 में लगभग एक लाख 20 हजार सीटों पर नामांकन होगा। इसमें पटना व नालंदा जिले के 69 कॉलेजों में पारंपरिक विषयों में लगभग एक लाख 20 हजार सीटें निर्धारित हैं। छात्र कल्याण संकायध्यक्ष प्रो एके नाग ने बताया कि पटना व नालंदा जिले के 26 अंगीभूत कॉलेज एवं संबंधन प्राप्त 43 निजी कॉलेजों में नामांकन प्रक्रिया विश्वविद्यालय की ओर से आज से शुरू हो रही है।

You may have missed