पटना में तिलक समारोह से लौट रहे लोगों को पिकअप वाहन ने कुचला; लड़की के पिता और भाई की मौत, कई घायल

पटना। बिहटा थाना क्षेत्र के पथलौटिया गांव के बांध पर बुधवार रात तिलक चढ़ाकर घर लौट रहे लड़की के भाई समेत दो लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई। जबकि लड़की के पिता समेत तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों की पहचान सारण जिला के चौखड़ा गांव निवासी राजमोहन प्रसाद का 15 वर्षीय पुत्र सह लडकी का भाई विवेक कुमार व थाना डोरीगंज के दयालचक गांव निवासी नटक महतो का 40 वर्षीय पुत्र जुनार्वि महतो के रूप में हुई है। जबकि घायलों में लड़की के पिता राज मोहन बिंद, विजुल महतो के अलावा एक अन्य लोग घायल है। जिनका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल में भेज दिया। इधर, मौत की सूचना मिलने के बाद शादी की माहौल मातम में तब्दील हो गया। बुधवार की देर शाम सारण जिले के कोपा थाना चौखड़ा गांव से बिहटा थाना क्षेत्र के अमनाबाद गांव के रहने वाले चंदन कुमार का तिलक चढ़ाने के लिए सभी पिकअप से आए थे। तिलक चढ़ा कर देर रात सभी पिकअप से ही बांध के रास्ते अपने घर सारण जिला लौट रहे थे। तभी पथलौटिया गांव के पास पिकअप के ऊपर बैठे लोग सड़क पर लगे बैरियर से टकरा गए। हादसे में लड़की के भाई समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन लोग घायल हो गये। घटना के बाद से पिकअप चालक वाहन लेकर फरार बताया जा रहा है। सड़क हादसे में दो लोगों की मौत होने की सूचना मिली है। जबकि अन्य तीन लोग घायल हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फरार पिकअप चालक की पहचान में पुलिस जुटी है।

About Post Author