January 28, 2026

मुजफ्फरपुर में तेज रफ्तार ट्रक ने 6 लोगों को रौंदा, तीन की मौके पर मौत

मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सरैया के रेवा से बुधवार की सुबह एक बेहद दर्दनाक सड़क हादसे की खबर आई है। यहां मुजफ्फरपुर-छपरा मार्ग पर अनियंत्रित ट्रक ने सड़क किनारे तरबूज बेच रहे आधा दर्जन लोगों को रौंद डाला। घायलों में से तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य तीन जख्मी में से एक की हालत गंभीर है। सड़क हादसे में मरने वालों की पहचान सरैया थाना के शहिला पट्टी के आकाश कुमार, मुजफ्फरपुर के नीरज कुमार और मानिकपुर के महफूज आलम के तौर पर हुई है। घायल जावेद आलम की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरातफरी मची हुई है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है।

You may have missed