रोहतास-हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने निकाला आक्रोश मार्च,अपराधियों के गिरफ्तारी के साथ सुरक्षा की मांग

न्यूज़ डेस्क।रोहतास में कल शाम हुई लकड़ी व्यवसायी सूरज कुमार की हत्या के बाद हत्या से आक्रोशित व्यवसायी वर्ग तथा समाजसेवियों ने आक्रोश मार्च निकालकर इस हत्याकांड में शामिल अपराधियों के यथाशीघ्र गिरफ्तारी तथा व्यवसायियों एवं आम जनों के सुरक्षा के व्यापक प्रबंध करने की मांग की।इसके पूर्वा आज प्रातः स्थानीय तारबांग्ला स्थित मृतक सुरज कुमार चौधरी शाॅ मिल आरा मशीन पर लड़की व्यवसायियों ने एक सभा का आयोजन कर मृत व्यवसायी के प्रति शोक व्यक्त किया।इस सभा में मृतक व्यवसायी को श्रद्धांजलि दी गई।इसके बाद श्रद्धांजलि सभा मे उपस्थित व्यवसायीयों ने वहाँ से एकजुट होकर आक्रोश मार्च निकाला। आक्रोश मार्च अंबेडकर चैक से थाना चौक होते हुए मृतक के चौधरी मुहल्ले स्थित आवास पर पहुँची और वहाँ से शव के साथ अंतिम यात्रा में नारो के साथ आक्रोश मार्च निकली।

आक्रोश मार्च सूरज चौधरी के शव के साथ थाना चौक पहुँची।वहाँ से अनुमण्डल रोड से एनीकट होते शव सोन नदी के आद्योगिक क्षेत्र स्थित श्मशान घाट पहुंचा जहां मृतक व्यवसायी को उनके पूत्र कमल चौधरी द्वारा मुखाग्नि दी गयी। विदित हो कि डेहरी थाना क्षेत्र के तार बंगला में अज्ञात अपराधियों ने आरा मशीन संचालक सूरज चौधरी को गोली मार दी थीं जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से तार बंगला स्थित निजी क्लिनिक में पहुंचाया गया। जहाँ डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल को बेहतर चिकित्सा के लिये वाराणसी रेफेर कर दिया।