December 17, 2025

सड़क दुर्घटना : जमुई में 18 वर्षीय युवक को अज्ञात पिकअप ने मारी ठोकर, मौके पर हुई मौत

जमुई। बिहार के जमुई के खैरा थाना क्षेत्र के हल्दी मोर चौक के पास एक अज्ञात पिकअप वाहन ने एक युवक को जबरदस्त टक्कर मार दिया। जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान अर्जुन कुमार पिता प्रकाश मांझी खैरा थाना क्षेत्र के धोबघट गांव निवासी के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, अर्जुन मंडल अपने रिश्तेदार के बारात में जमुई के आमीन, चौड़ीहा जा रहा था। तभी बारात वाहन से उतरकर वह हल्दी मोड़ के पास कुछ सामान लेने के लिए सड़क पर कर दुकान की ओर जा रहा था। तभी खैरा की तरफ से तीव्र गति से आ रहे एक तेज पिकअप वाहन ने युवक को रौंदते हुए फरार हो गया। वही इधर इस घटना की सूचना खैरा थाना पुलिस को मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर युवक के शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन करने में जुट गई और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेज दिया। वही इस घटना के बारे में मृतक युवक के ममेरा भाई संतोष कुमार ने बताया कि हम दोनों भाई बारात जा रहे थे। तभी हल्दी मोड़ के पास कुछ सामान लेने के लिए सड़क पार कर रहे थे। तभी एक तीव्र गति से आती पिकअप वाहन ने जोरदार टक्कर मारते हुए फरार हो गया। जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वही इधर युवक की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वही इस घटना की जानकारी मृतक युवक के ममेरे भाई के द्वारा लिखित आवेदन देकर खैरा पुलिस को दिया गया।

You may have missed