December 17, 2025

ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी में पीएचडी नामांकन के रिजल्ट को लेकर छात्रों का हंगामा, कुलपति का घेराव कर बनाया बंधक

दरभंगा। ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के छात्रों ने पीएचडी नामांकन के रिजल्ट को लेकर जमकर हंगामा मचाया। विरोध कर रहे स्टूडेंट ने कुलपति का घेराव करते हुए उनको बंधक बना लिया। इतना ही नहीं इन स्टूडेंटों ने वीसी के बॉडीगॉर्ड के साथ भी धक्का मुक्की भी गयी है। इसको लेकर कुलपति ने बताया कि जब मैं खाना खाने के लिए अपने घर जा रहे थे. तभी छात्रों ने गाड़ी पर पीटने लगे और गाड़ी के आगे सभी छात्र बैठ गये। छात्रों के इस उग्र प्रदर्शन को देखकर विश्वविद्यालय के कुलपति, कुलसचिव समेत कई अधिकारी बंधक बने रहे। इसके बाद यूनिवर्सिटी प्रसाशन के तरफ से शिकायत मिलने के बाद जिला प्रशासन ने सदर डीएसपी अमित कुमार को मौके पर भेजा गया। जिसके बाद उन्होंने आंदोलनरत अभ्यर्थियों को विश्वविद्यालय प्रशासन से वार्ता कराने के बाद मामला शांत करवाया। इस घटना को लेकर एलएनएमयू कुलपति एसपी सिंह ने बताया कि, विश्वविद्यालय पूरी पारदर्शिता के साथ पीएचडी का रिजल्ट उनके अंक के साथ प्रकाशित किया। छात्रों के द्वारा जो हंगामा किया गया है, वह नाजायज है। अवैध एडमिशन करवाने और दबाव बनाने के लिए योजना बनाकर इस तरह का विरोध किया गया है। उन्होंने कहा कि छात्रों ने हमारे बॉडीगॉर्ड के साथ धक्का-मुक्की की। मुझे बंधक बना लिया। हम लोगों की जान असुरक्षित है। फिलहाल हम सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर रहे हैं। वहीं, आंदोलनकारी छात्र ने कहा कि, पैट का रिजल्ट विश्वविद्यालय के द्वारा विलंब से जारी किया गया है। जिसमें हमलोगों को आशंका है कि प्रकाशित रिजल्ट में कई तरह की गड़बड़ियां की गई है। इसीलिए विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग की है कि रिजल्ट को पारदर्शिता के साथ रखा जाए और सारा डेटाबेस लोगों को दिखाया जाए। इसी को लेकर आज हम लोग आंदोलन किया है।

You may have missed