December 8, 2025

PATNA : मोइन-उल-हक स्टेडियम में 5 दिवसीय महिला क्रिकेट लीग का आयोजन, सांसद सुशील मोदी ने किया उद्घाटन

पटना। राजधानी पटना में सांसद खेल महोत्सव महिला क्रिकेट लीग प्रतियोगिता का शुभारंभ मोइन-उल-हक में राज्यसभा सांसद सुशील मोदी और BJP विधायक अरुण सिन्हा ने किया। वही इस महिला क्रिकेट प्रीमियर लीग में बिहार के अलग-अलग जिलों से 4 टीमें शामिल हुई हैं। वही मैच के उद्घाटन के दौरान राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने बल्ला थामा, लेकिन वो आरा की निपू की दूसरी ही गेंद पर बोल्ड हो गए। वही इस मौके पर सुशील मोदी ने कहा कि बिहार की बेटियां हर क्षेत्र में आगे निकल रही हैं। आज देश का नाम रौशन करने में बेटियां भी पीछे नहीं हैं। वही खेल की अगर बात करें तो देश की बेटियों ने देश को कई गोल्ड और सिल्वर मेडल दिला चुकी हैं। ऐसे में बिहार सरकार बेटियों को खेल में बढ़ावा दें, ताकि बिहार की बेटियां भी देश में अपना परचम लहरा सकें। गौरतलब हो कि यह लीग 30 अप्रैल से शुरू होनी थी। लेकिन, बारिश होने की वजह से आज 2 मई को को इसका शुभारंभ किया गया। इसमें 4 टीमें हिस्सा ले रही हैं। जिनमें पटना रेड, पटना ब्लू, पटना येलो और पटना गोल्डन शामिल हैं। इन टीमों में बिहार के अलग-अलग जिलों से चुनी हुईं महिला खिलाड़ियों का शामिल किया गया है।

You may have missed