January 26, 2026

पटना में SSP रंगदारी सेल का अधिकारी बता एडमिनिस्ट्रेटर जनरल से मांगी रंगदारी, फोने कर कहा- 1 लाख दो, वरना केस हो जाएगा

पटना। बिहार में रंगदारी मांगने का सिलसिला जारी हैं। वही इसी क्रम में एडमिनिस्ट्रेटर जनरल ऑफ बिहार अनिल कुमार सिन्हा से गुरुवार को मोबाइल पर 1 लाख रुपए की रंगदारी मांग की गई। वही कॉल करने वाले ने कहा खूब काली कमाई की है। 1 लाख दो, वरना केस हो जाएगा। वही इस कॉल के बाद उसने 50 हजार रुपए UPI के जरिए ट्रांसफर भी कर दिए। वही एडमिनिस्ट्रेटर जनरल ऑफ बिहार ने गांधी मैदान थाने में शिकायत की है। उन्होंने इस पूरे मामले की लिखित शिकायत गांधी मैदान थाने में की है। साथ में विजिलेंस के निदेशक आलोक राज और होम डिपार्टमेंट के सेक्रेटरी के साथ एडिशनल सेक्रेटरी को भी शिकायत की है। पटना के गांधी मैदान थाना में शिकायत कराने पहुंचे अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि 13 अप्रैल को सुबह 10.31 बजे कलेक्ट्रेट परिसर में बैठे हुए थे। वही इसी दौरान उनके मोबाइल पर 9570989300 नंबर से रंगदारी के लिए फोन आया। जिस नंबर से कॉल आया था, वह नंबर ट्रूकॉलर पर ASI मोहम्मद खान के नाम से दिखा रहा था। वही आगे अनिल कुमार ने बताया की कॉल करने वाले व्यक्ति ने बताया कि वो पटना SSP रंगदारी सेल में हैं। रंगदारी मांगने वाले शख्स ने उनसे कहा कि आपने-अपने पद का गलत इस्तेमाल कर बहुत पैसे कमाए हैं। एक लाख रुपए नहीं देने पर आपके खिलाफ केस दर्ज की जाएगी।
पटना SSP बोले- फ्रॉड की है कोशिश
वही अनिल कुमार सिन्हा बताते हैं कि 15 से 20 बार फोन आने के बाद UPI नंबर 9473109093 पर 50 हजार रुपए भेज दिए। वही इस मामले में पटना के SSP राजीव कुमार मिश्रा ने बताया कि शुरुआती जांच में किसी फ्रॉड द्वारा रंगदारी सेल के नाम का दुरुपयोग किया है। फोन करने वाले व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी गई है।

You may have missed