पटना से अगवा युवक जमुई में मिला, सात दोस्तों ने मिलकर रची थी अपहरण की साजिश

पटना। बिहार के जमुई जिलें से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पुलिस ने पटना से अगवा युवक को सकुशल बरामद कर लिया है। वही इस मामले में पुलिस ने युवक के सात दोस्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोस्तों ने ही युवक को अगवा कर लिया था। बताया जा रहा है की पैसों के लेन-देन को लेकर इस वारदात को अंजाम दिया गया था। युवक के दोस्त उसे अगवा कर जमुई लेकर पहुंचे थे, लेकिन पुलिस ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया। पुलिस के मुताबिक, पटना के मीठापुर के रहने वाले किशन कुमार ने अपहर्ताओं से नौकरी के नाम पर पैसा की वसूली की थी। जमुई SDPO राकेश कुमार ने बताया कि किशन कुमार का उसके दोस्तों ने गुरुवार को अपहरण कर लिया था और उसे जमुई लेकर आए थे। पटना पुलिस की सूचना पर जमुई की पुलिस एक्टिव हुई और अगवा युवक को बरामद करते हुए सात किडनैपर्स को भी गिरफ्तार कर लिया है। वही SDPO ने बताया कि परिजनों से फिरौती के रूप में 10 लाख रुपए की मांग की गई थी। गिरफ्तार किये गये युवकों में 4 जमुई जिले के हैं, जबकि एक मुंगेर, एक लखीसराय और एक अरवल का रहने वाला है। बता दे की अपहृत और अपहरणकर्ता एक दूसरे से पहले से परिचित हैं। पटना पुलिस की सूचना पर अगवा किशन कुमार को जमुई के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के आनंदपुर गांव से सकुशल बरामद कर लिया गया है और मामले की छानबीन की जा रही है।

You may have missed