पूर्णिया में दालमोट फैक्ट्री और कबाड़ गोदाम में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की देरी से दर्जनों घर हुए स्वाहा

पूर्णिया। बिहार के पूर्णिया जिले के सदर थाना क्षेत्र के वार्ड 42 कालीघाट बैलौरी के समीप मंगलवार दोपहर दालमोट फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लगने से कबाड़ गोदाम व आसपास के दर्जनों घर स्वाहा हो गए। आग इतनी भयावह थी कि लोगों को समझ में नहीं आ रहा था कि आखिर आग पर काबू कैसे पाया जाए। वहीं, स्थानीय लोगों द्वारा दमकल को सूचना देने के बाद लगभग दो घंटे बाद अग्निशमन दस्ता मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाने के लिए मशक्कत करता रहा। जब तक अग्निशमन दस्ता पहुंचा, तब तक फैक्ट्री से सटे कबाड़ का गोदाम, मुरब्बा फैक्ट्री तथा दर्जनों घर जलकर राख हो गए। आग इतनी भीषण थी कि गोदाम में भारी मात्रा में जमा कबाड़ धूं-धूं कर जल गया। अग्निशमन विभाग की टीम को आग पर काबू पाने के लिए बहुत जद्दोजहद करनी पड़ी। ग्रामीणों का कहना है कि बगल की दालमोट की फैक्ट्री से निकली चिंगारी से ही आग लगी। इस अग्निकांड में हुए कुल नुकसान की जांच की जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मंगलवार की दोपहर 2:30 बजे गोदाम के पीछे से धुआं उठता दिखाई दिया। कुछ ही देर में गोदाम में चारों तरफ आग की लपटें उठने लगीं। इससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया और अफरातफरी का माहौल बन गया। भारी संख्या में क्षेत्रवासी जमा हो गए और आग बुझाने का प्रयास करने लगे लेकिन आग ने देखते ही देखते भीषण रूप ले लिया। जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना अग्निशमन विभाग की टीम और स्थानीय पुलिस को दी गई।
आस-पास के दर्जनों घर स्वाहा
सूचना पाकर मौके पर पंहुची अग्निशमन विभाग की टीम ने आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। आग बढ़ती देख दमकल के कई वाहन मौके पर बुलवाए गए। कबाड़ गोदाम के मालिक रामघाट बैलौरी निवासी मोहम्मद हबीबुर उर्फ बबलू ने बगल के रामजी साह की दालमोट फैक्ट्री की भट्टी से निकली चिंगारी से गोदाम में आग लगने की आशंका जताई है। उन्होंने बताया कि गोदाम के लिए उन्होंने 12 लाख का लोन लिया था। गोदाम में करीब 40 से 50 लाख का कबाड़ का सामान भरा हुआ था। सब कुछ जल गया। इस घटना से पीड़ित और उनके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि इस जगह घनी आबादी रहने के बावजूद वर्षों से दालमोट की फैक्ट्री चलाई जा रही थी और उसकी चिमनी से प्रतिदिन धुआं उठता था जिससे हम लोग काफी परेशान रहते थे।

About Post Author

You may have missed