पटना में युवकों ने पुलिस के जवानों को बनाया बंधक, दीघा में अवैध निर्माण की शिकायत पर पहुंची थी पुलिस

पटना। राजधानी पटना में कुछ युवकों ने पुलिस के जवानों को बंधक बना लिया। दीघा थाना क्षेत्र में आवास बोर्ड की जमीन पर अवैध निर्माण की पुलिस को शिकायत मिली। सूचना पर पहुंची दीघा थाने की पुलिस को निर्माण करा रहे युवकों ने बंधक बनाया। हालांकि दीघा थानाध्यक्ष ने बंधक बनाने की बात से इंकार किया है। राजीव नगर थाना क्षेत्र और दीघा थाना क्षेत्र में आवास बोर्ड की जमीन पर निर्माण करने पर हाईकोर्ट ने रोक लगा रखी है। बावजूद इसके चोरी छिपे लोग निर्माण करा रहें है। इसे लेकर पुलिस गश्ती भी करती रहती है। हालांकि अवैध निर्माण करने मामले में पुलिस अबतक दर्जनों लोगों को जेल भी भेज चुकी है। वही मंगलवार को पुलिस को शिकायत मिली कि बने हुए मकान के ऊपरी तल पर अवैध निर्माण कराया जा रहा है। उसे देखने पुलिस के जवान पहुंची, जहा निर्माण देख कर पुलिस रोकने का प्रयास किया। लेकिन युवक किसी तरह का अवैध निर्माण होने से इंकार करते हुए पुलिस के जवान का एक वीडियो बना लिया।

इसके बाद बिना पूछे घर में घुसने का आरोप लगाते हुए कहा कि दरवाजा बंद करो। अवैध निर्माण नहीं हो रहा था, जबरन पुलिस घर मे घुस गई। हालांकि पुलिस वहां से निकल कर थाने तो चली आई। लेकिन थानाध्यक्ष के मुताबिक किसी जवान को बंधक नहीं बनाया गया है। वही बताया जा रहा हैं की पुलिस ही पैसा लेकर अबैध निर्माण कराती है। जब पैसा नहीं मिलता है तो अवैध निर्माण करा रहे युवक को पकड़ कर जेल भेज देता है। फिलहाल पुलिस का दावा है कि किसी तरह अवैध निर्माण नहीं किया जा रहा है। अगर ऐसी जानकारी मिलती है तो उसपर करवाई की जाती है।

About Post Author

You may have missed