PATNA : मोकामा में ईंट-पत्थर से कूचकर व्यक्ति की हत्या, सोते समय बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम

पटना। घर के बाहर सो रहे एक व्यक्ति की ईंट-पत्थर से कूचकर हत्या कर दी गई। मामला पटना जिले के मोकामा थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह घटित हुई। मोकामा के मोर गांव में शिवनंदन भगत घर के बाहर सो रहे थे। मंगलवार सुबह उनके परिवार के लोगों ने शिवनंदन भगत का शव देखा तो चीत्कार मच गया। शिवनंदन भगत के सिर पर ईंट और पत्थर से बुरी तरह वार किया गया था। इससे उनकी मौत हो गई। मृतक के पुत्र राकेश ने बताया कि उनके परिवार का पड़ोसी से जमीनी विवाद चल रहा था। उन्होंने आशंका जताई कि संभवतः इसी वजह से उनके पिता की हत्या हुई है। राकेश के अनुसार उनके पिता घर के अंदर ही सोते थे। लेकिन पिछले तीन दिनों से वे घर के बाहर सोने लगे थे। इसी का फायदा उठाकर देर रात उन पर घात लगाकर हमला किया गया जिससे उनकी मौत हो गई। वही घटना की जानकारी मिलने के बाद मोकामा थाना ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए बाढ़ भेज दिया गया है। पुलिस मामले के अनुसंधान में जुट गई है। वहीं हत्या के इस मामले के उजागर होने के बाद परिजनों में चीत्कार मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के चेहरे पर इस तरह से वार किया गया कि चेहरा काफी विकृत हो गया।

You may have missed