September 17, 2025

पटना में ट्रैक्टर ने बाइक सवार दादा-पोता को मारा धक्का; दादा की मौके पर मौत, बाल-बाल बचा पोता

पटना। राजधानी पटना में मोटरसाईकिल पर दादा पोता सवार हो कर किसी काम से मित्रमंडल कॉलोनी फुलवारीशरीफ से कहीं जा रहे थे। बाईपास में सिपारा पुल के पहले ही भारी वाहन ने धक्का मार दिया। हादसे में दादा की मौत घटना स्थल पर ही हो गई जब कि पोता बाल बात बच गया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि मित्रमंडल कॉलोनी निवासी ब्रह्देव सिंह अपने पोता के साथ मोटर साइकिल पर सवार हो कर जा रहे थे। मोटर साइकिल उनका पोता चला रहा था। बाईपास पर एक बालू लदे ट्रैक्टर ने दशरथा के पास इन्हें जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर लगते ही पोता सड़क के एक ओर गिर गया जब कि दादा के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ गया। ट्रैक्टर ब्रह्देव सिंह को रौंदाता हुआ निकाल गया। उनकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई। हादसे की जानकारी जब घर वालों को लगी तब रोते बिलखते मौके पर पहुंचे। वहीं बेउर थाना पुलिस भी हादसे की खबर सुन कर मौके पर आई और शव को उठा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा।

You may have missed