तुषार की हत्या पर लोजपा(रा) ने व्यक्त की गहरी शोक संवेदना, राजू तिवारी ने कहा- पुलिस के नाकामी के वजह से गई जान

पटना। बिहटा के कन्हौली से अपहृत शिक्षक पुत्र 13 वर्षीय तुषार की हत्या पर लोजपा रामविलास ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए परिजनों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। वही पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने इस घटना के लिए सरकार की इच्छा शक्ति और पुलिस व्यवस्था की सुस्त कार्य प्रणाली को जिम्मेदार ठहराया है। वही तिवारी ने कहा कि पुलिस ने समय रहते इस मामले पर तत्परता से कार्रवाई की होती, तो आज तुषार की हत्या नहीं होती, बल्कि वह जिन्दा हमारे बीच होता। वही तिवारी ने आगे कहा कि यूट्यूबर मनीष कश्यप की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने जितनी तत्परता दिखाई, आज उतनी ही मुस्तैदी से तुषार की बरामदगी के लिए प्रयास किए गए होते तो शायद तुषार सुरक्षित रहता और परिजनों को यह पीड़ा नहीं उठानी पड़ती। वही तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के कथनानुसार 90 के दशक में बिहार में जंगलराज था। हत्या, रंगदारी, लूट और अपहरण के ख़ौफ़ से पूरे प्रदेश में त्राहिमाम की स्थिति थी। प्रदेश के पूँजीपति और व्यवसायी वर्ग अपने जान-माल को बचाए रखने के लिए पलायन कर रहे थे। इसी का फायदा उठाकर नीतीश कुमार जी सत्ता में आए और आज उसी जंगलराज वालों के साथ हाथ मिलाकर सत्ता की मलाई गटक रहे हैं। वही आगे तिवारी ने कहा कि प्रदेश की आवाम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से यह जानना चाहती है कि आज जब फिर से बिहार में वही खौफनाक स्थिति कायम हो गई है, तो वह चुप क्यों हैं? इसका जिम्मेदार कौन है? क्या इसे महा-जंगलराज नहीं कहा जाना चाहिए?

About Post Author