बेतिया में दिनदहाड़े दवा व्यापारी के बेटे की गोली मारकर हत्या, इलाके में बनी तनाव की स्थिति

बेतिया। पश्चिम चंपारण के बेतिया नगर के बुलाकी सिंह चौक के समीप बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े दवा व्यवसायी के 26 वर्षीय बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना मंगलवार की सुबह की है। मृतक युवक सेहत दवाखाना के मालिक लिबर्टी सिनेमा चौक निवासी जमील अख्तर के पुत्र उमर अख्तर उर्फ बुलबुल (26) था। दिनदहाड़े बीच सड़क पर हुई इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। अपराधियों ने युवक की बाईं कनपटी पर गोली मारी है। मौके पर ही बुलबुल की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बुलबुल बाइक से नया बाजार से कालीबाग की तरफ जा रहा था। इसी दौरान सड़क पर बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए। घटना की सूचना पर कालीबाग ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भेजा, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही घटना को लेकर पुरानी दुश्मनी में गोली मारने की आशंका जताई जा रही है। वारदात में कितने अपराधी शामिल थे, अभी इसका पता नहीं चल सका है। घटना को लेकर इलाके में तनाव की स्थिति है।

You may have missed