बिहटा में तेज रफ्तार का कहर : मॉर्निंग वॉक पर निकले व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने रौंदा, मौके पर हुई मौत

पटना। बिहार में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है और असमय ही लोग मौत के शिकार हो रहे हैं। वही ताजा मामला राजधानी पटना से सामने आया है, बता दे की सुबह सवेरे मॉर्निंग वॉक पर निकले एक शख्स को तेज रफ्तार वाहन ने रौंद डाला, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वही इस घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वही यह पूरी घटना बिहटा थाना क्षेत्र के विशंभरपुर गांव की है। मृतक की पहचान विशंभरपुर गांव निवासी श्याम बाबू पंडित के रूप में हुई है। मिली जानकरी के अनुसार, शनिवार की सुबह श्याम बाबू पंडित मॉर्निंग वॉक के लिए घर से निकले थे और जैसे से वे विशंभरपुर चौक के पास पहुंचे तेज गति से आ रहे वाहन ने उन्हें रौंद डाला। हादसे के बाद जबतक ग्रामीण मौके पर पहुंचे श्याम बाबू की मौत हो गई थी। घटना की जानकारी जब परिजनों को मिली तो उनमें कोहराम मच गया। वही इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा और जमकर नारेबाजी की। बता दे कि मृतक श्याम बाबू पंडित दर्जी का काम कर अपना परिवार वाले का भरण-पोषण करते थे। उनकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। वही उधर सड़क जाम की जानकारी मिलने के बाद बिहटा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और लोगों को समझाने की कोशिश की। वही ग्रामीणों का कहना है कि सड़क दुर्घटना में आए दिन किसी न किसी की मौत हो रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है।

You may have missed