January 25, 2026

पटना में छठी क्लास के छात्र का अपहरण; अपराधियों ने पिता से मांगी 40 लाख की फिरौती, जान से मारने की धमकी

बच्चे की फाइल फोटो

पटना। राजधानी पटना जिले के बिहटा प्रखंड में कक्षा छह के एक छात्र का अपहरण किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार, बिहटा प्रखंड स्थित श्रीरामपुर निवासी शिक्षक राज किशोर पंडित के इकलौते पुत्र कक्षा छह के छात्र तुषार कुमार का फिरौती के लिये अपहरण किया गया है। अपहरणकर्ताओ ने छात्र के मोबाइल से वाट्सएप कॉल के माध्यम से स्वजनों से 40 लाख रुपये की मांग की और पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी है। घटना के बाद से स्वजनों में कोहराम मच गया है। बताया जा रहा है कि गुरुवार की शाम करीब छह बजे तुषार घर से गांव घूमने निकला था। देर शाम तक घर वापस नहीं लौटने पर स्वजनों ने तुषार के मोबाइल पर कॉल किया, लेकिन कोई जबाब नही मिला। इसके बाद लोगों ने तुषार की खोजबीन शुरू की।
व्हाट्सएप कॉल कर मांगी 40 लाख की फिरौती
रात में अपहृत तुषार के शिक्षक पिता के मोबाइल पर छात्र के मोबाइल से ही वाट्सएप कॉल आया और बच्चे को सही-सलामत वापस लौटाने के एवज में 40 लाख रुपये की फिरौती की मांग की गयी। अपहरणकर्ताओं ने पुलिस में शिकायत करने पर छात्र की हत्या करने की धमकी भी दी है। अपहर्ताओं ने रात से लेकर शुक्रवार की सुबह तक कई बार शिक्षक को वाट्सएप कॉल किया है। अपहृत छात्र के पिता राज किशोर पंडित बिहटा के श्रीरामपुर स्थित बुनियादी स्कूल में शिक्षक हैं। तुषार घर का इकलौता वारिस है और छठी कक्षा का छात्र है।

You may have missed