आईपीएल 2023 : पंत की अनुपस्थिति में दिल्ली कैपिटल्स के इस खिलाड़ी को बनाया गया नए कप्तान, अक्षर पटेल को मिली बड़ी जिम्मेदारी

नई दिल्ली। टाटा इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन की शुरूआत 31 मार्च से होने जा रही है। वही सभी टीमों के स्क्वॉड्स भी फाइनल हैं। वहीं कुछ खिलाड़ी इस आईपीएल सीजन से चोटिल होने की वजह से बाहर भी हैं। उनमें एक नाम दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत का भी है। बता दे की ऋषभ पंत अभी एक्सीडेंट से उबार रहे हैं, इस वजह से वो इस टाटा आईपीएल सीजन में नजर नहीं आएंगे। उनकी गैर मौजूदगी में अब दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल के लिए अपने नए कप्तान की घोषणा कर दी है। वही आईपीएल के इस सीजन में पहला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच होने वाला है। जो कि अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को लेकर दिल्ली कैपिटल्स ने अपने कप्तान और उपकप्तान की घोषणा कर दी है। बता दे की दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत साल के शुरूआत में ही कार एक्सिडेंट में घायल हो गए। जिसके कारण पंत अब लंबे समय के लिए क्रिकेट से दूर रहेंगे। वहीं पंत के गैर-मौजूदगी में दिल्ली कैपिटल्स के लिए नए कप्तान का चुनाव करना चुनौती पूर्ण काम था। जिसे लेकर दिल्ली कैपिटल्स ने टीम की कमान ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर को थमा दी है। वहीं टीम के उपकप्तान अक्षर पटेल को बनाया गया है। बता दें कि डेविड वार्नर पहले सनराइज़र्स हैदराबाद का हिस्सा थे और कई सीजन तक SRH की कप्तानी भी उनके हाथ में थी। अब वॉर्नर ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में टीम की कमान संभालेंगे। वहीं दिल्ली के कप्तान बनाए जाने के बाद डेविड वॉर्नर ने कहा कि पंत दिल्ली कैपिटल्स के बेहतरीन कप्तान रहें हैं। उनके नेतृत्व में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। टीम को उनकी कमी खलेगी। उनकी गैरमौजुदगी में प्रबंधकों ने टीम की जिम्मेदारी मुझे दी है। मैं प्रबंधकों द्वारा जो विश्वास दिखाया गया है, उसके लिए शुक्रगुजार हूं।

About Post Author