PATNA : रामनवमी महापर्व को लेकर पटनावासियों में उत्साह, शोभायात्रा में शामिल होगी 51 झांकियां

पटना। रामनवमी महापर्व को लेकर राजधानी पटना में 30 मार्च को रामनवमी शोभायात्रा अभिनन्दन समिति के तत्वावधान में भव्य आयोजन होगा। वही समिति के अध्यक्ष सरदार जगजीवन सिंह बबलू एवं पूर्व मंत्री सह बांकीपुर विधायक नितिन नवीन ने गुरुवार को बताया कि विगत वर्षों की भाँति इस बार भी रामनवमी की भव्य तैयारी की गयी है। वही उन्होंने बताया की रामनवमी के एक दिन पूर्व दिनांक 29 मार्च को संध्या 06.00 बजे भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन मुख्य आयोजन स्थल डाकबंगला चौराहे पर किया गया है। पटना शहर के विभिन्न मोहल्लों से निकलने वाली मनमोहक और प्रभु श्रीराम के जीवन चरित्र को प्रदर्शित करने वाली प्रेरक झांकिया इस शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण होगी। वही शहर के अलग-अलग हिस्सों से निकलने वाली झांकियो की संख्या इस वर्ष 51 है, जो अब तक का सर्वाधिक है। वही उन्होंने कहा कि इसके अलावा लगभग एक लाख हिन्दू नवबर्ष कैलेंडर आम जनों के बीच वितरित किये जायेंगे। वही लोगो को अपने घरों के ऊपर राम ध्वज लगाने की अपील की गई है।

पटना का महावीर मंदिर वर्षो से हिंदू आस्था का केंद्र रहा है और जन जागृति के उद्देश्य से पूरे शहर में लगभग एक लाख एक हजार छोटे बड़े-झंडों से राममय बनाने की तैयारी है, साथ ही चंदन नगर कोलकाता के द्वारा डाकबंगला चौराहे की ओर आनेवाले सभी प्रमुख मार्गों पर आकर्षक तोरण द्वार बनाये जाएँगे। इसके अलावा बनारस से 51 डमरू बजाने बालो के साथ गंगा आरती की विशेष टीम को भी आमंत्रित किया गया है, जो मां गंगा की आरती की भांति पटना के डाकबंगला चौराहे पर वैसी ही अलौकिक आरती का प्रदर्शन करेंगे। आम जनता और श्रद्धालु झांकियों के साथ-साथ भजन का आनंद भी मुख्य समारोह स्थल पर ले सकेंगे। मुख्य आयोजन स्थल पर कई विशिष्ट राजनीतिनिक, सामाजिक तथा गणमान्य नेता, कार्यकर्ता एवं अतिथि भी मंच पर रहेंगे। वही बिहार सरकार के पूर्व मंत्री नितिन नवीन ने कहा की भविष्य में रामनवमी शोभायात्रा पूरे देश में पटना को सांस्कृतिक पहचान दिलाने वाला बने इस दिशा में हम अग्रसर है। दिनांक 22 मार्च को हिंदू नववर्ष के प्रारंभ के अवसर पर पटना शहर के अंदर विभिन्न सेवा बस्तियों में महावीर ध्वज लगाया जाएगा। साथ ही साथ उस दिन महावीर मंदिर से राम रथ को रवाना किया जाएगा जो शहर में जन जागरण का काम करेगा।

About Post Author

You may have missed