PATNA : मनेर में सफाई कर्मियों ने बकाया वेतन नहीं मिलने पर नगर परिषद कार्यालय का किया घेराव

पटना। पटना के मनेर स्थित नगर परिषद के सफाई कर्मी सोमवार को अपनी वेतन बकाया सहित कई मांगों को लेकर सड़क पर उतर आए। बता दे की सफाई कर्मियों ने नगर परिषद कार्यालय का घेराव करते हुए कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। वही सफाई कर्मियों ने एक सुर में कहा कि उनका 1 वर्षों से बकाया पीएफ का भी कोई अता पता नहीं चल रहा है। इसके अलावा होली के अवसर पर उनका वेतन भी अभी तक नहीं मिला है। जिसे लेकर उन्होंने सोमवार को यहां सफाई कार्य का विरोध कर दिया और सड़क पर उतर आए। वही इस बात को लेकर मनेर के नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी कपिल कुमार ने बताया कि उन्होंने इसकी सूचना पर एजेंसी को नोटिस किया है और सभी सफाई कर्मियों को अविलंब होली से पहले वेतन भुगतान करने का निर्देश दिया है। मिली जानकारी के अनुसार पटना के मनेर स्थित नगर परिषद में लगभग 85 सफाई कर्मी दैनिक वेतन के रूप में काम कर रहे हैं। सफाई कर्मचारी राजेश कुमार ने बताया कि उन्हें प्रतिदिन के हिसाब से 399 का भुगतान किया जाता है।

वही इसके अलावा 1600 रुपैया लगभग प्रतिमाह पीएफ फंड के नाम पर काट लिया जाता है। वही उन्होंने बताया कि पिछले फरवरी महीने से उनके पीएफ का कोई अता-पता नहीं है, जबकि एजेंसी द्वारा बार-बार यह आश्वासन दिया जाता है कि उनका पीएफ का पैसा उनके अकाउंट में डाल दिया गया है। इतना ही नहीं सफाई कर्मचारियों ने एक सुर में कहा कि यहां सफाई कर्मचारियों को मानक रूप से सुरक्षा का कोई वर्दी या जूता सहित अन्य सामान उपलब्ध नहीं कराए गए हैं। वही इस बात को लेकर मनेर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी कपिल कुमार ने बताया कि उन्हें जैसे ही इस बात की सूचना मिली कि होली से पहले सफाई कर्मियों को वेतन नहीं मिला है तो उन्होंने एजेंसी को इसके लिए नोटिस करके अभिलंब वेतन बकाया भुगतान करने का निर्देश दिया है। सफाई कर्मियों के सुरक्षा मानक पर पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मैं इस मामले को देख रहा हूं।

About Post Author