January 27, 2026

PATNA : तमिलनाडु घटना को ले जाप का सुप्रीम कोर्ट से अपील, कहा- बिहारवासियों को सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाए 

पटना। तमिलनाडु में बिहारियों पर हुए हमले के विरोध में राजधानी के गर्दनीबाग में पप्पू यादव के नेतृत्व में जाप के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने विशाल धरना का आयोजन किया। वही इस धरना में शामिल होते हुए राजू दानवीर ने कहा कि बिहार सरकार और केंद्र की सरकार इस मामले में गंदा खेल-खेल रही है। कोई टीम भेज रही है, कोई जांच कर रही है। लेकिन वास्तविक स्थिति ये कि कोई गांव जाकर उस माता-पिता से पूछे जिनके बच्चे तमिलनाडु में हैं। वही आगे राजू दानवीर ने कहा कि धरना का मकसद बिहारी भाईयों की सकुशल वापसी और पहले जैसा सम्मान बहल करने के लिए है। अगर सभी बिहारी भाई एक साल वापस बिहार आ जाएं, तो सारी कंपनियां बिहार आ जायेंगी। उन्हें झुक कर बिहार में कंपनी लगानी पड़ेगी। सरकार से हम आग्रह करेंगे कि यहां ऐसी स्थिति पैदा करें कि बिहारी भाई बिहार से बाहर ना जाए। वही उन्होंने कहा कि जाप नेता पप्पू यादव ने साफ कहा है कि BJP को बिहारियों की स्वाभिमान की बात करने का कोई अधिकार नहीं हैं। तमिलनाडु सहित BJP शासित प्रदेश में लगातार बिहारियों पर हमला किया जा रहा है। वही उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के साथ BJP और RJD दोनों सरकार चला रही है, लेकिन दोनों ने बिहारवासियों की भावना के साथ खिलवाड़ किया है। दूसरी राजनीतिक पार्टियां भले ही डर से कुछ नहीं कर रही, लेकिन जाप और पप्पू यादव किसी से डरने वाले नहीं हैं। हम बिहार के स्वाभिमान से कोई समझौता नहीं करेंगे। इसलिए पप्पू यादव ने सुप्रीम कोर्ट से आग्रह है कि बिहारवासियों को सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाए। अगर प्रदेश के लोगों पर हमले नहीं रुके तो पार्टी तमिलनाडु भवन का घेराव करेगी।

You may have missed