November 17, 2025

पश्चिम चंपारण में शिक्षिका से युवक ने की रेप की कोशिश, ग्रामीणों पोल से बांधकर की पिटाई

नरकटियागंज। पश्चिम चंपारण जिलें के शिकारपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में स्कूल जा रही 50 साल की शिक्षिका के साथ एक युवक ने दुष्कर्म का प्रयास किया। शिक्षिका के चिल्लाने की आवाज सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने आरोपी युवक को बिजली के खंभे में बांधकर जमकर पीटा। आरोपी युवक नरकटियागंज वार्ड 16 निवासी मनीष कुमार उर्फ रामु है। युवक अविवाहित है। थानाध्यक्ष रामश्रय यादव ने बताया कि ग्रामीणों की पिटाई से युवक जख्मी हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थानाध्यक्ष ने कहा कि पुलिस जब गांव में पहुंची तो आरोपी को ग्रामीणों ने एक कमरे में बंद करके रखा था। वहां काफी संख्या में लोग बाहर खड़े थे। जैसे ही पुलिस ने आरोपी को कमरे से बाहर निकाला, वैसे ही भीड़ उस पर टूट पड़ी। लोग चप्पल-जूता से उसे मारने लगे। हालांकि, जैसे-तैसे पुलिस उसे भीड़ से बचाकर थाने लाई।

बताया जा रहा है कि शिक्षिका अपने घर से पैदल स्कूल जा रही थीं। इस दौरान आरोपी युवक आ रहा था। सुनसान जगह पर शिक्षिका को देखकर उसने गलत नियत से पकड़ लिया और जबरदस्ती करने लगा। शिक्षिका ने विरोध किया लेकिन, आरोपी नहीं माना तो शिक्षिका जोर-जोर से चिल्लाने लगी। उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर गांव के लोग आए और आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी युवक को पकड़कर ग्रामीण पहले गांव में ले गए और बिजली के पोल में बांधकर उसकी पिटाई की। बताया जाता है कि युवक बरात में पटाखा फोड़ने का काम करता है। वह पास के गांव में बीती रात आई बरात में पटाखा फोड़ने के लिए गया था। सुबह में लौट रहा था, इसी दौरान नहर के सुनसान रास्ते में शिक्षिका को अकेली देखकर दुराचार करने का प्रयास किया।

You may have missed