September 14, 2025

बिहार बोर्ड की परीक्षा में हिंदी का पेपर लीक होने का बड़ा दावा, व्हाट्सएप पर वायरल हो रही फोटो से मचा हड़कंप

पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा विगत 14 फरवरी से दसवीं की परीक्षा शुरू हो गई है। परीक्षा शुरू होने के साथ ही रोज-रोज पेपर लीक होने की अफवाह सामने आती रहती है। हालांकि जब पेपर पूरा हो जाता है तब यह पता चलता है कि यह पेपर लीक होने का दावा फर्जी है और इसमें कोई सच्चाई नहीं है, लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक बड़ा दावा किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक बीते 20 फरवरी को पटना समेत पूरे बिहार में बिहार बोर्ड की हिंदी की परीक्षा ली गई। जिसके बाद यह दावा किया जा रहा है कि हिंदी की परीक्षा का प्रश्न पत्र आउट हो चुका था। यह खबर आग की तरह सोशल मीडिया पर फैल गई है। वायरल प्रश्नपत्र से जुड़े व्हाट्सएप चैट भी तेजी से वायरल हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि परीक्षा के कुछ घंटे पहले ही हिंदी का प्रश्न पत्र बाहर आ गया था और जब परीक्षा समाप्त हुई तो दोनों प्रश्नपत्र में समानताएं बताई जा रही है। यह प्रश्न पत्र द्वितीय पाली का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, यह पेपर एक वॉट्सऐप ग्रुप में आया था। इस वॉट्सऐप ग्रुप का नाम स्टूडेंट हेल्प ग्रुप है। दावा किया जा रहा है कि पेपर शुरू होने से पहले ही वॉट्सऐप पर पेपर और उसके उत्तर भेजे गए थे। पेपर 20 तारीख को दोपहर 2 बजे शुरू होना था। दावा किया जा रहा है कि यह पेपर एक बजकर दस मिनट पर ही वॉट्सऐप ग्रुप पर आ गया था। सिर्फ पेपर ही नहीं बल्कि उसके उत्तर भी साथ में ही आए थे। बता दे की इस बार बिहार के लगभग 1500 एग्‍जाम सेंटर्स पर 16 लाख से ज्‍यादा स्‍टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। इस साल मैट्रिक परीक्षा में किसी भी फर्जीवाड़े से निपटने के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। स्टूडेंट्स को एग्‍जाम सेंटर पर 30 मिनट पहले पहुंचना है और कड़ी तलाशी के बाद ही सेंटर पर एंट्री मिल रही हैं।

You may have missed