पटना में मादक पदार्थ के तस्कर के घर आर्थिक अपराध इकाई की छापेमारी, भनक मिलते ही तस्कर फरार

  • 200 ग्राम चरस एवं 300 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद

पटना। राजधानी पटना में आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने जानीपुर थाना इलाके में एक मादक पदार्थ तस्कर के घर घंटो छापेमारी की। इस दौरान तस्कर फरार होने में सफल हो गया जबकि उसके घर से छापेमारी टीम को भारी मात्रा में चरस और ब्राउन शुगर बरामद हुआ है। टीम की यह कार्रवाई देख इलाके में हड़कंप मचा रहा। गौरतलब हो कि फुलवारी शरीफ नौबतपुर जानीपुर खगौल और आसपास के शहरी व ग्रामीण इलाकों में इन दिनों मादक पदार्थों चरस ब्राउन शुगर गांजा धड़ल्ले से युवा वर्ग सेवन कर रहे हैं। पुलिस टीम नशे के कारोबारियों के द बेचने के लिए लगातार छापेमारी भी कर रही है हालांकि पुलिस को कई बार छोटे-मोटे नशे के कारोबारी पकड़े भी गए हैं लेकिन इस बार नशीले पदार्थ के बड़े तस्कर के घर बड़ी छापेमारी हुई है। पुलिस टीम नशे के सौदागरों की एक लिस्ट भी तैयार कर रही है जिसके जरिए उन्हें पकड़ने के लिए आगे कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के मुताबिक जानीपुर थाना के नगवां गांव में रविवार की दोपहर आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने छापामारी कर भारी मात्रा में नशीला पदार्थ जप्त किया है। आर्थिक अपराध इकाई को यह सूचना मिली थी कि जानीपुर के नगवां में एक व्यक्ति द्वारा बड़े पैमाने पर नशीले पदार्थ का धंधा किया जा रहा है। यह नशीला पदार्थ बंगाल और भोजपुर के आरा से यहां पहुंच रहा है जिसे फुलवारी शरीफ नौबतपुर खगौल और पटना के कई शहरी व ग्रामीण इलाकों में धड़ल्ले से युवाओं के बीच परोसा जा रहा है।

बताया जाता है की आर्थिक अपराध इकाई द्वारा नगवां में किरिया नट उर्फ चौकी नट के घर पर छापामारी की गई। टीम को लगातार सूचना मिल रही थी कि चौकी नट लम्बे समय से नशीले पदार्थ के धंधे में लगा है और वह चरस, स्मैक ,गांजा एवं ब्राउन शुगर की बड़ी खेप प्रति दिन एक से दो किलो बंगाल और आरा से मंगवा कर बेचने का काम करता है।टीम को यह भी जानकारी मिली है कि चौकी नट के इस गिरोह में दर्जनों लोग शामिल है जो युवाओं के बीच नशे का सामान बेच रहे है। छापामारी दल ने किरिया नट उर्फ चौकी नट के बहु मंजीले इमारत में करीब तीन घंटे तक छापामारी किया और घर का कोना कोना छान मारा। टीम को इस दौरान करीब आधा किलाे से अधिक नशीला पदार्थ हाथ लगा है जब कि छापामारी के पूर्व चौकी नट फरार होने में कामयाब हो गया था। उसके घर पर महिला सदस्य ही थीं। बताया जाता है की छापामारी दस्ते को करीब 200 ग्राम चरस एवं 300 ग्राम ब्राउन शुगर हाथ लगा। इन मादक पदार्थों की जांच करने के बाद प्राथमिकी दर्ज की गई। छापामारी दस्ते में डीएसपी कौशल किशोर कमल एवं डीएसपी राज किशोर सहित भारी संख्या में पुलिस बल तैनात थें। छापेमारी टीम को फरार मादक पदार्थ तस्कर कोरिया नट की सरगर्मी से तलाश है ताकि उसके नशे के इस गिरोह के अन्य सदस्यों को भी दबोचा जा सके।

You may have missed