बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी प्रवक्ताओं को दी चेतावनी, बोले- धार्मिक मामलों में अनर्गल बयान देने से बचें कार्यकर्ता

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अध्यक्ष जेडी नड्डा ने पार्टी नेताओं को धार्मिक मुद्दों पर बयानबाजी को लेकर सख्त रुख अख्तियार किया है। उन्होंने पार्टी सांसदों के साथ शुक्रवार को वर्चुअल बैठक की है। जेपी नड्डा ने कहा कि विवादित और धार्मिक मुद्दों पर बयानबाजी न की जाए। यह जानकारी सूत्रों के हवाले से सामने आई है। उन्होंने कहा है कि ऐसे मुद्दों पर पार्टी के आधिकारिक प्रवक्ता ही बयान देंगे। नड्डा ने कहा की धार्मिक मामले, सनातन धर्म जैसे विषय जिनके हैं वो देखेंगे, लेकिन राजनीतिक लोगों को इसमें नहीं पड़ना चाहिए और न ही बयान देना चाहिए। बागेश्वर धाम में जिसकी आस्था है वो नेता जाएं, पर बेवजह के बयानों से परहेज करें। पार्टी का थीम सबका साथ , सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास है और इसी थीम पर काम करें। वही बीजेपी अध्यक्ष ने ये भी कहा कि सांसद खेल स्पर्धा समेत अन्य कार्यक्रम पूरा करें। बजट, राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जनता के बीच जाएं और प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसके बारे अधिक से अधिक जानकारी दें ताकि सरकार की योजनाएं उन्हें आसानी से समझ आ सकें। साथ ही साथ स्थानीय संगठन के साथ मिलकर बूथ और शक्ति केंद्र मजबूत करें।
