November 20, 2025

छपरा में वैलेंटाइन-डे के एक दिन पहले किस नहीं मिलने पर नाराज प्रेमी ने खाई 10 नींद की गोलियां, हालत गंभीर

छपरा। भारत के साथ-साथ आज पूरी दुनिया में प्यार का त्यौहार वैलेंटाइन-डे मनाया जा रहा है। बीते कुछ सालों में तेजी से बड़े सोशल मीडिया के कारण यह त्यौहार आजकल के युवाओं में काफी खास जगह बना चुका है। प्रेमी जोड़े वेलेंटाइन वीक के सातों दिन अलग-अलग दिवस के रूप में अपने प्यार का इजहार करके इस वैलेंटाइन सप्ताह को सेलिब्रेट करते हैं। इसी बीच बिहार के छपरा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि वैलेंटाइन-डे के 1 दिन पहले किस-डे पर प्रेमिका से चुम्मा नहीं मिलने पर सनकी प्रेमी ने एक साथ 10 नींद की गोलियां खा ली और अब उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। वही इस खबर के सामने आने के बाद पूरे इलाके में इस बात की चर्चाएं आम होने लगी है और यह बात अब आग की तरह आसपास के इलाकों में भी तेजी से फैल रही है। बताया जा रहा हैं की उसकी स्थिति को भांपते हुए परिजन उसे लेकर पहले स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जिसके बाद स्थिति बिगड़ने पर उसे छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अचेत युवक जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र निवासी 24 वर्षीय शशि कुमार बताया गया है। बताया जा रहा है कि उसका किसी लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। वैलेंटाइन-डे के किस-डे पर वैलेंटाइन से तकरार हुआ तो उसने एक साथ नींद की 10 गोलियां खा ली और अब अस्पताल में भर्ती है

You may have missed