October 30, 2025

रोहतास में यात्रियों से भरी बस पटलने से भीषण हादसा; दो की मौत, 12 से अधिक ज़ख़्मी

रोहतास। रोहतास के सासाराम-चौसा मुख्य मार्ग पर बड़ा हादसा हो गया है। करगहर से सासाराम जा रही यात्रियों से भरी बस शिवसागर थाना के कोनार के पास पलट गई है। हादसे में एक युवती सहित दो लोगों की मौत हो गई है। इनके अलावा 12 से अधिक लोग घायल हैं। घायलों की पहचान शिवसागर की गरूरा निवासी डोली कुमारी व करगहर के सेमरिया निवासी राधेश्याम सिंह के तौर पर हुई है। दो लोगों की मौत होने पर परिजनों ने शवों के साथ मुख्य सड़क को जाम कर दिया। सदर अस्पताल लाए गए घायल सीताराम ने बताया कि बस तेज रफ्तार में होने की वजह से पलट गया। वही घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल सासाराम में भर्ती कराया गया है।

You may have missed