December 10, 2025

सड़क दुर्घटना : नवादा में हाइवा ट्रक ने टेंपो में मारी टक्कर, हादसे में मछली कारोबारी की गई जान

नवादा। बिहार के नवादा जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के फरहा गांव के निकट तेज रफ्तार हाइवा ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। वही ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया है। वहीं आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया है। बता दे की शनिवार को बिहार-झारखंड जाने वाली एनएच 31 गांव के पास हाईवा के चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। करीब एक घंटा तक आक्रोशित लोगों ने जमकर जमकर हंगामा किया। वहीं पुलिस के द्वारा समझा-बुझाकर जाम हटाने की कोशिश की जा रही है। बता दे कि मृतक की पहचान गोविंदपुर थाना क्षेत्र के बकसौती गांव की निवासी मोहम्मद कलीम अंसारी के रूप में किया गया। मोहम्मद कलीम अंसारी वह मछली की कारोबारी करते थे। इसी के सिलसिला में वह नवादा आए थे और जाने के क्रम में टेंपू पर बैठकर वह जा रहे थे उसी दौरान तेज रफ्तार में हवा ट्रक में टेंपो में टक्कर मार दिया। जिसके कारण मोहम्मद सलीम टेंपू से गिर गए और हाइवा ट्रक के चक्का सीधा मोहम्मद कलीम के सिर पर चहर गया। जिसके कारण ही घटनास्थल पर ही मोहम्मद कलीम की मौत हो गई।

वही एक घंटा से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर जमकर विरोध जता रहे हैं। आक्रोशित लोगों का कहना यह है कि फोरलेन का निर्माण किया जा रहा है। इन दिनों लगातार घटना भी बढ़ते जा रहा है। आलम यह है कि शुक्रवार को भी एक महिला की तरह दुर्घटना में इसी जगह पर मौत हो गई थी। वह डॉक्टर से इलाज करा कर अपने गांव अकबरपुर जा रही थी। वही इस दौरान हाइवा ट्रक की चपेट में आने से मौत हुई थी। आक्रोशित लोगों का कहना यह है कि फोरलेन निर्माण कंपनी के द्वारा यहां पर विशेष सुविधा दिया जाए नहीं तो इस तरह का घटना घटते रहेगा।

You may have missed