जमुई में युवक की गोली मारकर हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस

युवक की फाइल फोटो

जमुई। बिहार के जमुई जिले में रविवार देर रात आजाद नगर मोहल्ले में अज्ञात अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक का नाम सादाब आलम उर्फ सुड्डू बताया गया है, जिसकी उम्र 21 साल थी। मृत युवक सादाब आलम शहर के भछियार मोहल्ले का रहने वाला था, जिसका बड़ा भाई मोहम्मद सरफराज बीते नगर निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार भी था। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है वहीं मृतक के बड़े भाई ने हत्या के इस मामले की जांच कर दोषी लोगों को सजा दिलवाने की मांग की है। बताया जा रहा है कि हत्या के एक घंटे पहले शादाब को शहर के बोधवन तालाब इलाके के एक चाय दुकान पर दोस्तों के साथ देखा गया था। वही जानकारी यह भी मिल रही है कि किसी युवक के साथ ही वह अपने घर से निकला था और किसी दूसरे के बाइक पर ही सवार होकर आजाद नगर पहुंचा था, जहां मुख्य सड़क से अलग लगभग 500 मीटर दूर गली में उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। शादाब के शरीर में चार गोली मारी गई है।

You may have missed