प्रॉपर्टी डीलर मंटू शर्मा की घर के पहुंचे रामकृपाल यादव, कहा- हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करे पुलिस
- राजधानी पटना में घर में घुसकर हत्या होना बिहार सरकार के लिए चुनौती : रामकृपाल यादव
पटना, (अजीत)। भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री एवं पाटलिपुत्र के बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव शनिवार को फुलवारी शरीफ में मंटू शर्मा प्रॉपर्टी डीलर के घर पहुंचे और मंटू शर्मा के हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग करते हुए परिवार वालों को सांत्वना दिया। सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि एक तरफ फुलवारीशरीफ और दूसरी तरफ खगौल थाना की पुलिस जिप्सी हर वक्त मुस्तैद रहती है,इतना ही नही सामने में बीएमपी 16 का मुख्यालय है ,जहां सैकड़ों की संख्या में पुलिसकर्मी जवान रहते हैं उसके बावजूद नेशनल हाईवे से महज चार कदम की दूरी पर स्थित प्रॉपर्टी डीलर मंटू शर्मा के घर में घुसकर बेखौफ एक दर्जन अपराधियों ने गोलियों की बौछार कर पिता और दो बेटों को छलनी कर दिया यह जघन्य वारदात सरकार एवं पुलिस प्रशासन के लिए खुली चुनौती है। रामकृपाल ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अभियान इस्तीफा देने की मांग करते हुए कहा की चार दिन बितने के बाद भी अभी तक पुलिस प्रशासन मंटु शर्मा के हत्यारे को गिरफ्तार नहीं किया है, पुलिस प्रशासन शीघ्र ही गिरफ्तार करें। सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि मृतक मंटु शर्मा के छोटा भाई और पिता आज भी निजी अस्पताल में इलाज करा रहे हैं, सरकार को उनके इलाज की समुचित व्यवस्था और सुरक्षा उपलब्ध करना चाहिए। सांसद रामकृपाल यादव ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पटना राजधानी के नाक के निचे दानापुर, फुलवारी सहीत पुरे बिहार में नीतीश कुमार की सरकार में हत्याओं अपहरण लूट की घटनाओं का बाढ़ आ गया है। सरकार की कानून व्यवस्था पर पुरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। इस राज मे कोई भी लोग सुरक्षित नहीं है और अपराधियों का पुलिस प्रशासन पर डर और भय समाप्त हो चुकी है। इस मौके पर साथ में प्रदेश भाजपा नेता भाई सनोज यादव,रंजन सिंह, उपस्थित थे।