छपरा शराबकांड में मृतकों के परिजनों से मिलने पहुंचे चिराग पासवान, सीएम नीतीश पर जमकर साधा निशाना

छपरा। बिहार के छपरा में जहरीली शराब से 73 से ज्यादा मौत के बाद सियासत तेज है। तमाम नेताओं का यहां पहुंचने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में शनिवार को एलजेपी के अध्यक्ष चिराग पासवान छपरा पहुंचे और पीड़ित परिजनों से मुलाक़ात की और घटना के बारे में जानकारी ली। इस दौरान एक महिला उन्हें पकड़कर फुट-फूटकर रोने लगी। उसने अपने दर्द बयां किए, जिसे सुनकर चिराग भावुक हो गए। वहीं छपरा पहुंचकर चिराग पासवान ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला। छपरा पहुंचे चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला और स्थानीय प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगाए। वहीं जहरीली शराब से हुई मौत को चिराग ने हत्या बताया। चिराग पासवान ने कहा कि कल विधानसभा में सीएम ने जिस तरह कहा- जो पीएगा वह मरेगा और जो पिलाएगा वह मौज करेगा। उन्होंने कहा कि जो दारू बेच रहे हैं वो सब मौज कर रहे हैं और गरीब लोग जेल में बंद हैं। वहीं मुख्यमंत्री द्वारा मुआवजा नहीं देने पर चिराग से सीएम से सवाल करते हुए कहा कि अगर आपके परिवार का कोई सदस्य होता तब भी आप यही कहते हैं कि मुआवजा नहीं मिलेगा।

वही इससे पहले शुक्रवार को पटना पहुंचे चिराग पासवान ने शराब पीने से हुई मौतों को हत्या बताते हुए नीतीश कुमार के खिलाफ केस दर्ज करने तक की मांग की है। चिराग पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार के खिलाफ प्राथमिकी क्यों नहीं दर्ज की जानी चाहिए? मैं उन पर कोई कानून के उल्लंघन का नहीं बल्कि छपरा में हुई हत्याओं का दोषी होने का आरोप लगा रहा हूं। वहीं उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री पर उनकी “पीएगा तो मरेगा” टिप्पणियों के लिए हमला किया और कहा कि यह जहरीली शराब की घटना में कई मौतों के बावजूद नीतीश कुमार के अहंकार को उजागर करता है। बता दें कि छपरा जहरीली शराब कांड में अब तक 73 लोगों की मौत हो गयी है। सारण के मशरक, मढ़ौरा, इसुआपुर और अमनौर प्रखंड में ही ये मौतें ज्यादा हुईं हैं। मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है, ये टीम पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी है।

About Post Author

You may have missed