November 17, 2025

PATNA : संविधान दिवस एवम नशा मुक्ति दिवस पर बेऊर जेल में अधिकारियों कर्मचारियों ने ली शपथ

पटना,फुलवारीशरीफ। आदर्श केन्द्रीय कारा बेऊर में संविधान दिवस एवं नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर कारा के सभी पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने शपथ लिया। आदर्श केन्द्रीय कारा बेऊर  में अधीक्षक ई. जितेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में उपाधीक्षक(प्र०) रामानुज राम, उपाधीक्षक(सुधार), राजेश कुमार सिंह, सहायक अधीक्षक  भुतेश कुमार,  कौशल किशोर, कुंदन कुमार,  नीरज कुमार, खुशबू कुमारी, आरती कुमारी एवं कारा के 45 कर्मचारियों ने संविधान दिवस एवं नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर कारा के सभी पदाधिकारियों व कर्मचारियों ने शपथ में हिस्सा लिया। वही बेउर कारा अधीक्षक इंजीनियर जितेंद्र कुमार ने बताया की भारत के संविधान के प्रति श्रद्धावान एवं सच्ची निष्ठा रखने एवं आजीवन शराब का सेवन नहीं करने तथा शराब से संबंधित गतिविधियों में भी किसी प्रकार से शामिल नहीं होने से संबंधित शपथ लिया गया है। वही इस अवसर पर अधीक्षक द्वारा कारा में संसीमित बंदियों को भी भारत के संविधान के प्रति सत्यनिष्ठा बनाये रखने एवं शराब का सेवन नहीं करने हेतु जागरूक किया गया तथा शराब बंदी संबंधित नियम से बंदियों को अवगत कराया गया।

You may have missed