January 28, 2026

PATNA : व्यवसाई के बैंक खात से ऑनलाइन शॉपिंग कर साइबर अपराधियो ने निकाला 50 हजार रुपये

पटना,पालीगंज। सोमवार को स्थानीय बाजार के शांति नगर के एक व्यक्ति के बैंक खाते से ऑनलाइन शॉपिंग कर साइबर अपराधियो ने 50 हजार रुपये गायब कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार पालीगंज अनुमंडल नगर बाज़ार स्थित शांति नगर मोहले निवासी लाल बहादुर सिंह के पुत्र नन्दन कुमार सिंह का पलोगंज स्थित एसबीआई बैंक में खाता है। एक खाता मोबाइल नम्बर से टैग है। वही सोमवार को नन्दन कुमार सिंह के बैंक के खाता से सोमवार की सुबह 10 बजे के आसपास पहली बार 38990 रुपये व दूसरी बार 9999 रुपये अर्थात कुल मिलाकर 48999 रुपए साईबर अपराधियों द्वारा मुंबई स्थित रिलाइंस कंपनी के रिटेल स्टोर से ऑनलाइन खरीदी कर निकाले जाने की मैसेज मोबाइल पर आया। मैसेज मिलते ही पीड़ित ने अपने खाते को बैंक जाकर सबसे पहले सिल करवा कर इसकी सूचना पुलिस को दिया। साथ ही RBI में भी इसकी सूचना दिया। वही घटना की सूचना पाकर पालीगंज पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

You may have missed