September 17, 2025

जमुई में व्यवसायी को बंधक बनाकर अपराधियों ने 15 लाख रुपए लूटे, बुरी तरह पीटकर किया घायल

जमुई। बिहार के जमुई में व्यवसायी से लूट का मामले की जानकारी मिली है। व्यवसायी से बदमाशों 15 लाख रुपये लूट लिये। लूट के क्रम में व्यवसायी को बदमाशों ने बंधक बना दिया और जमकर पिटाई की। घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लूटपाट के क्रम में व्यवसायी के सहयोगी से भी मारपीट की गई। यह घटना टाउन थाना क्षेत्र के हरनाहा गांव की है। टाउन थाना क्षेत्र के हरनाहा गांव में दबंगों ने एक हार्डवेयर व्यवसायी को बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट की। वहीं उसके साथ एक सहयोगी को भी बुरी तरह से पीट दिया। इसमें दोनों घायल हो गए। वहीं दबंगों ने व्यवसायी से 15 लाख रुपये भी छीन लिये। इस घटना के बाद घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। घायलों की पहचान टाउन थाना क्षेत्र के अजीत कुमार पिता विशुन यादव घर हांसडीह और सौदागर यादव पिता जलधर यादव हरनाहा के रूप में की गई है। इस घटना के बाद दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। यहां टाउन थाने के अवर निरीक्षक कृष्ण प्रसाद सिंह मारपीट की घटना की जांच कर रहे हैं। घायल व्यवसाई ने बताया कि उसके पास दुकान का 15 लाख रुपए था। उसे दबंगों ने मारपीट कर छीन लिया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

You may have missed