बिहार बोर्ड 9वीं और 11वीं वार्षिक परीक्षा की तिथि जारी: 13 से 20 मार्च होगी परीक्षा, दो पालियों में एग्जाम

पटना। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने 2024 में होने वाली 9वीं और 11वीं वार्षिक परीक्षा की तारीख की घोषणा कर दी है। 11वीं की परीक्षा 13 से 20 मार्च और प्रायोगिक परीक्षा 21 औप 22 मार्च को आयोजित होगी। वहीं 9वीं की परीक्षा 16 से 20 मार्च तक अलग-अलग पालियों में होगी। प्रायोगिक परीक्षा 15 मार्च को होगी। इस संबंध में सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को जानकारी भेज दी गई है। 4 से 8 मार्च के बीच में प्रश्न पत्र पहुंचा दिया जाएगा। वार्षिक परीक्षा में सभी छात्रों को शामिल होना अनिवार्य है। इसके आधार पर ही छात्र मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। 12वीं कक्षा के उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू हो गया है। उत्तर पुस्तिकाओं को चेक करने लिए लगभग 200 केंद्र निर्धारित किए गए हैं। कॉपियों का मूल्यांकन 15 मार्च तक पूरा होने की उम्मीद है। जबकि मैट्रिक परीक्षा का मूल्यांकन 1 मार्च से शुरू होगा।

About Post Author

You may have missed