लखीसराय में भीषण सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत

  • गांव में ट्रक ने ऑटो को टक्कर मारी: गाड़ी के परखच्चे उड़े, पांच लोग गंभीर हालत में पटना रेफर

लखीसराय। बिहार के लखीसराय जिले में भीषण हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है। रामगढ़ चौक थाना इलाके के बिहरौरा गांव में ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो में सवार 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि कुछ अन्य घायल हुए हैं। घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। गंभीर घायलों को पटना रेफर किया गया है। 8 मृतक मुंगेर जिले के रहने वाले थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। ऑटो को टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक अपनी गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस हादसे की जांच कर रही है। यह हादसा लखीसराय सिकंदरा मुख्य मार्ग पर मंगलवार आधी रात में हुआ। सदर प्रखंड के महिसोना निवासी महावीर गोस्वामी का पुत्र मनोज गोस्वामी ऑटो चलाने का कार्य करता था। वह जमुई जिला के सिकंदरा से केटरर का कार्य खत्म कर घर जाने वाले लोगों को रिजर्व बुकिंग कर सिकंदरा से लेकर लखीसराय स्टेशन लेकर आ रहा था। इसी दौरान लखीसराय की ओर से जा रहे सीमेंट लदा ट्रक से ऑटो की आमने सामने की टक्कर हो गई। ऑटो का परखच्चा उड़ गया और उस पर सवार रहे सभी यात्री जख्मी हो गए। ट्रक की टक्कर से उस सवार पर चालक सहित नौ लोगों की मौत हो गई। पांच गंभीर रूप से घायल हो गया।
ट्रक चालक फरार, पुलिस ने वाहन किया जब्त
मृतकों में आठ मृतक मुंगेर जिला के जमालपुर थाना क्षेत्र के फरीदपुर ओपी के केशोपुर गांव के नया टोला जंगीरा एवं जगदीशपुर गांव के हैं। एक मृतक ऑटो ड्राइवर लखीसराय सदर प्रखंड के महिसोना गांव का है। जबकि सभी घायल भी मुंगेर जिला के फरीदपुर ओपी क्षेत्र के जंगीरा एवं नया गांव है। मृतक में अमित कुमार एवं दीवाना कुमार सहोदर भाई है। वहीं विकास कुमार एवं अंकित कुमार जुड़वा भाई है। ट्रक चालक लखीसराय शेखपुरा पथ में औरे पेट्रोल पंप के पास वाहन को लगाकर फरार हो गया। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।
8 लोग मुंगेर रहने वाले थे
यहां एक ऑटो में 15 लोग सवार होकर जा रहे थे। इसी दौरान टक्कर हो गई। 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में 8 लोग मुंगेर जिले के जमालपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले थे। ये 8 लोग कैटरिंग का काम करते थे। हादसे के वक्त ये सिकंदरा से अपना काम करके लखीसराय वापस आ रहे थे। ऑटो चालक मनोज कुमार की भी मौके पर ही मौत हो गई। वो महिसोना गांव के रहने वाले थे। ऑटो चालक के अलावा 24 साल के जुड़वा भाई विकास कुमार और विनय कुमार की भी मौत हुई है। इसके अलावा दीवाना कुमार, अमित कुमार, मोनू कुमार, रोहित पासवान, अनुज कुमार और चेतन की भी मौत मौके पर ही हो गई। ऑटो और अज्ञात वाहन की टक्कर के बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। सूचना मिलते ही आसपास के कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची थी। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। कई घायलों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। मृतक के परिजनों को मुआवजा दिया जाएगा। लखीसराय के एसडीपीओ राकेश कुमार ने इसकी जानकारी दी है।
ये रही मृतकों और घायलों की सूची
मुंगेर जिला के जमालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत फरीदपुर ओपी के केशोपुर नया टोला जंगीरा के छितो पासवान का 24 वर्षीय पुत्र अमित कुमार एवं 20 वर्षीय दीवाना कुमार (सहोदर भाई), वीर पासवान का 24 वर्षीय पुत्र विकास कुमार एवं अंकित कुमार (जुड़वां भाई), धर्मेन्द्र पासवान का 20 वर्षीय पुत्र मोनू कुमार, हीरा पासवान का 20 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार उर्फ दुआ पासवान, उपेन्द्र पासवान का 18 वर्षीय पुत्र अनुज कुमार एवं जगदीशपुर के शंकर पासवान का पुत्र 24 वर्षीय किशन कुमार के अलावा लखीसराय प्रखंड के महिसोना के महावीर गोस्वामी का 35 वर्षीय पुत्र मनोज गोस्वामी ऑटो ड्राइवर शामिल है। वही मुंगेर जिला के जमालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत फरीदपुर ओपी के केशोपुर नया टोला जंगीरा के संजीव पासवान का 24 वर्षीय पुत्र रितिक कुमार, छितो पासवान का 18 वर्षीय पुत्र सागर कुमार, लाखो पासवान का 17 वर्षीय पुत्र शाहिल कुमार, बिरजु पासवान का 18 वर्षीय पुत्र सावन कुमार एवं नया गांव के मायाधर कुजुर का 22 वर्षीय संजीत कुमार उर्फ संजू शामिल है।

About Post Author

You may have missed