December 11, 2025

कश्मीर में भीषण सड़क हादसे में बिहार के 9 मजदूरों की मौत, शिनाख्त में जुटी पुलिस

पटना। कश्मीर में भीषण सड़क हादसे बिहार के 9 मजदूरों की शुक्रवार को दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक करने वाले सभी 9 मजदूर बिहार राज्य के निवासी थे, और बिहार के बगहा जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं। वहीं घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि यह सभी मजदूर काम और रोजगार की तलाश में कश्मीर में रहकर मजदूरी का काम करते थे और शुक्रवार को अन्य दिनों के जैसे अपने काम के लिए एक मजदूर की गाड़ी में सवार होकर कहीं जा रहे थे इसी दौरान रामबाण इलाके में उनकी बोलेरो 300 फीट गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में बोलेरो सवार बिहार के 9 मजदूरों की मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और अन्य एजेंसियां राहत और बचाव कार्य में जुट गई हैं। फिलहाल पुलिस हादसे में मौत के शिकार हुए मजदूरों की शिनाख्त में जुटी है।

You may have missed