समस्तीपुर में पेड़ से लटका मिला 8वीं क्लास के छात्र का शव, आक्रोशित लोगों ने किया हंगामा

समस्तीपुर। बिहार के समस्तीपुर जिले में सोमवार की सुबह 8वीं क्लास के छात्र का शव लीची के पेड़ से लटकता हुआ मिला है। परिजनों ने हत्या कर शव को पेड़ से टांगे जाने का आरोप लगाया है।वहीं, आक्रोशित लोगों ने रोसड़ा सिंधिया मुख्य पथ को हनुमान नगर चौक के पास जाम कर दिया। स्थानीय हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। घटना रोसरा थाना क्षेत्र के बिरहा पूर्व वार्ड संख्या-12 हनुमान नगर मोहल्ला की है। छात्र इसी मोहल्ला के पप्पू दास का बेटा कन्हैया कुमार (16) बताया गया है। वह भीड़हा हाई स्कूल में अष्टम वर्ग का छात्र था। घटना की सूचना पर पुलिस पहुंचकर छानबीन में जुट गई है। मौके पर मुखिया लालटून पासवान आदि लोगों को समझाने में लगे हैं। पुरानी बिरहा गांव में नाग पंचमी के मौके पर पिछले सप्ताह से मेला चल रहा है। उक्त मेले में रविवार रात कन्हैया नाच देखने के लिए गया था। लेकिन, वह सुबह घर नहीं लौटा। परिवार के लोग उसकी खोजबीन कर ही रहे थे, इसी दौरान लीची बगान की ओर गए लोगों ने उसका शव लीची के पेड़ से लटकता हुआ देखा। स्थानीय के शोर मचाने पर आसपास लोगों की भीड़ जुट गई। घटना की सूचना पर रोसरा पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है। पुलिस ने शव को जब्त कर लिया है और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने की तैयारी शुरू कर दी है। रोसरा थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। परिवार के लोग हत्या का आरोप लगा रहे हैं। हालांकि, अभी उन्होंने लिखित तौर पर कोई आवेदन नहीं दिया है मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। शव के साथ लोगों ने रोसरा सिंधिया मुख्य पथ को हनुमान नगर चौक के पास जाम किया है। ये मौके पर एसपी को बुलाने की मांग कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि किशोर का प्राइवेट पार्ट कटा हुआ था, उससे खून निकल रहा था, जिस कारण लोगों का कहना है कि किशोर की हत्या के बाद यहां पर शव टांगा गया है। हालांकि, उसकी हत्या क्यों हुई है यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। परिवार के लोग भी खुलकर कुछ नहीं बता पा रहे हैं।
