November 20, 2025

समस्तीपुर में उत्पाद विभाग के स्पेशल ऑपरेशन में शराब धंधेबाज समेत 85 लोग गिरफ्तार

समस्तीपुर। बिहार में शराबबंदी पूर्ण रुप से लागू है। इसे लागू करवाने को लेकर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में समस्तीपुर में उत्पाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। स्पेशल ड्राइव के तहत चलाए गए ऑपरेशन में अलग-अलग इलाके से 85 शराबी और इसके धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया है। वही अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: मिली जानकारी के अनुसार शनिवार देर शाम से रविवार को जिले के कई हिस्सों में अभियान चलाया गया। इस दौरान, मद्य निषेध और उत्पाद ने करीब 85 लोगों को शराब पीने और बेचने के आरोप के गिरफ्तार किया है। विभागीय टीम अब इन आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई में जुटी है। वंही जिले में विशेष अभियान के तहत उत्पाद विभाग टीम इसको लेकर सक्रिय है। गौरतलब है की, आगामी 14 अक्टूबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जिले में संभावित कार्यक्रम तय है। बहरहाल जिला उत्पाद विभाग अवैध शराब के खिलाफ विशेष अभियान में जुट गई है।

 

You may have missed