November 18, 2025

लखीसराय में मिड डे-मील खाकर 84 बच्चे बीमार, फूड पॉइजनिंग के लक्षण, अस्पताल में भर्ती

लखीसराय। बिहार के लखीसराय जिले के पिपरिया प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुड़वरिया में सोमवार देर रात मिड-डे मील खाने से 84 बच्चे बीमार हो गए। बच्चों ने बताया कि दाल में कीड़ा मिलने के बावजूद रसोई कर्मियों ने उसे निकालकर परोस दिया। जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र को जैसे ही सूचना मिली, उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। सदर अस्पताल और पिपरिया पीएचसी से एम्बुलेंस भेजकर 84 बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। आठवीं की छात्रा अंशु कुमारी ने बताया कि खाने में गिरगिट मिला। इसको खाने के बाद सभी बच्चे बीमार हो गए। शिक्षक अजय सर ने कहा कि किसी को मत बताना। तब मैंने कहा कि हम मर जाएंगे तो आप कुछ करेंगे क्या। फिर सर ने कहा कि घर चले जाओ, वहां जाकर खाना खा लेना।
10 बच्चों में फूड प्वाइजनिंग के लक्षण
जांच में 10 बच्चों में फूड प्वाइजनिंग के लक्षण मिले। अन्य बच्चों में घबराहट देखी गई। इलाज के बाद बच्चों को घर भेज दिया गया। एसडीएम चंदन कुमार, एसडीपीओ शिवम कुमार और शिक्षा पदाधिकारी ने अस्पताल पहुंचकर बच्चों की स्थिति का जायजा लिया। बच्चों के लिए बिस्किट और पानी की व्यवस्था की गई। जिला शिक्षा अधिकारी यदुवंश राम के अनुसार बच्चों ने दोपहर 12 बजे भोजन किया था। उन्होंने देर से बीमार पड़ने की सूचना पर आश्चर्य जताया। डॉक्टरों का कहना है कि 10 बच्चों में फूड प्वाइजनिंग के लक्षण हैं। हालांकि सभी बच्चों की स्थिति नियंत्रण में है। डीएम स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने फुड प्वाइजनिंग के शिकार हुए बच्चों को तत्काल इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। सदर अस्पताल व पिपरिया पीएचसी से एम्बुलेंस भेजकर स्कूली बच्चों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। फुड प्वाइजनिंग के शिकार बच्चे पहुंचे अस्पताल
डीईओ यदुवंश राम ने कहा कि बच्चे 12 बजे के आसपास एमडीएम खाए। इसके बाद काफी देर के बाद बीमार पड़ने की जानकारी मिलना आश्चर्यजनक है। बच्चे बीमार कम पड़े हैं, उनमें घबराहट ज्यादा है। सदर अस्पताल के डीएस डा. राकेश कुमार ने कहा कि फुड प्वाइजनिंग के शिकार बच्चे अस्पताल पहुंचे। बीमार बच्ची नंदनी कुमारी ने कहा कि स्कूल में खाना खाए थे। उसके बाद तबीयत बिगड़ गई। एक छात्र ने कहा कि खाना खाने के बाद सिर में दर्द होने लगा। सब्जी में गिरगिट गिर गया था।

You may have missed