बिहार में शिक्षक बनने का सपना देख रहे लोगों को मिली बड़ी खुशखबरी, राज्य में 8 हजार फिजिकल टीचर की होगी बहाली

पटना। बिहार में बिहार सरकार करीब 8000 से ज्यादा पदों पर टीचर बहाली को लेकर प्रक्रिया को आगे बढ़ा दी है। खबरों के अनुसार अब बिहार में करीब 8000 फिजकल टीचर की बहाली जल्द की जाएगी। बिहार में राज्यकृत प्रारंभिक स्कूल में 8386 स्कूल में एक एक शारीरिक शिक्षक स्वास्थ्य अनुदेशकों की बहाली के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। वही शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशकों के जिलेवार आवंटन को लेकर लिस्ट भी जारी कर दिया गया है। बताया जा रहा हैं की बिहार के किन जिलों में कितने शारीरिक शिक्षक एवं स्वास्थ्य अनुदेशकों की बहाली होगी इसकी भी लिस्ट जारी कर दी गई हैं।

जानिए किस जिलें में कितनी होगी बहाली

जानकारी के मुताबिक, ज़िलों में बहाली होने है उसमे पटना में 334, बेगूसराय में 216, मधुबनी में 291, मुंगेर में 136, मुजफ्फरपुर में 401, सहरसा में 148, समस्तीपुर में 286, सारण में 306, शेखपुरा में 68, सीवान में 252, अररिया में 182, नालंदा में 239, नवादा में 201, पूर्णिया में 244, रोहतास में 231, अरवल में 60, औरंगाबाद में 294, बांका में 245, भागलपुर में 257, भोजपुर में 236 है। इसके साथ साथ खगड़िया में 148, किशनगंज में 172, लखीसराय में 84, वैशाली में 279 और प. चंपारण में 264 मधेपुरा में 213, बक्सर में 135, दरभंगा में 261, पू. चंपारण में 383, गया में 406, गोपालगंज में 197,जमुई में 244, शिवहर में 54, सीतामढ़ी में 258, सुपौल में 180, जहानाबाद में 102, कैमूर में 171, कटिहार में 208 सीटों पर बहाली होनी है।

 

About Post Author

You may have missed