December 5, 2025

PATNA : 8 लड़कों ने किया था स्कूल के गेट से छात्र को जबरदस्ती अगवा, पुलिस के पास पहुंचा मामला तो आटो से भेजा

पटना। राजधानी पटना के गोला रोड स्थित सेंट कैरेंस स्कूल के गेट से आठवीं में पढ़ने वाले राहुल वर्मा को छुट्टी के बाद उसके स्कूल के ही सीनियर लड़कों ने गुरूवार को अगवा करने के बाद छोड़ दिया है। राहुल को छुट्टी के बाद दोपहर करीब डेढ़ बजे दो बाइक और एक स्कूटी पर सवार कुल आठ लड़के साथ ले गए थे और करीब सवा तीन घंटे बाद 4:45 में वह वापस अपने परिवार के बीच पहुंच गया है। अगवा किए जाने की सूचना जब घर में पहुंची तो परिजनों के बीच हड़कंप मच गया था। परिजनों ने तुरंत रूपसपुर पुलिस से संपर्क किया। जब बदमाश लड़कों को इस बात का पता चला कि मामला पुलिस के पास पहुंच गया है तो उसे आटो पर बैठाकर वापस भेज दिया। इस पूरे घटनाक्रम के बाद राहुल के वापस लौटने तक रुपसपुर थाना में ही राहुल के परिजन रुके हुए थे।


सीनियर लड़कों में हुए झगड़े के बीच फंसा
वापस आए राहुल ने पुलिस को बताया कि असल में वह स्कूल के ही सीनियर लड़कों के बीच हुए झगड़े के बीच फंस गया। स्कूल में उससे एक क्लास सीनियर रहे हर्ष नाम के एक लड़के का दो दिनों पहले 11वीं के लड़कों से झगड़ा हुआ था। हर्ष को 2018 में स्कूल से निकाला जा चुका है। झगड़े के वक्त राहुल भी वहां मौजूद था। हर्ष को लगा कि राहुल ने इस घटना का वीडियो बना लिया है। वह बार बार उससे वीडियो की मांग कर रहा था। इसलिए हर्ष ने आज कुछ और लड़कों के साथ मिलकर राहुल को जबरदस्ती स्कूल से उठा लिया। उसे कंकड़बाग ले गया, मारपीट भी की और उसकी पिटाई का वीडियो बनाया। इधर राहुल का ही एक साथी शांतनु पुलिस के सामने आया और पूरी घटना की जानकारी दी। उसने ही आरोपी लड़कों से बात भी कराई। राहुल को जबरदस्ती ले जाने वाले लड़कों को जब पता चला कि मामला पुलिस के पास पहुंच गया है, तब हर्ष ने उसे 50 रुपए दिए और आटो में बैठा दिया।
लड़के कह रहे थे- चलो आज काट देते हैं
राहुल वर्मा का घर गोला रोड गली नंबर एक में है। स्कूल उसके घर के पीछे ही है, इसलिए वह पैदल ही स्कूल आता-जाता था। आज जब लड़के उसे जबरदस्ती स्कूटी पर बैठा रहे थे, तब राहुल के पड़ोस में रहने वाली रेखा देवी ने सब देख लिया था। हालांकि वो पूरी तरह राहुल को पहचान नहीं सकी थी। रेखा देवी ने राहुल की मां सुधा वर्मा से उसके वापस घर आने के बारे में पूछताछ की। सुधा वर्मा के अनुसार, रेखा देवी ने उनसे पूछा कि राहुल घर आया क्या? स्कूल के पास एक लड़के को दो लड़के जबरदस्ती स्कूटी पर बैठा रहे थे। वो स्कूटी पर बैठा हाथ जोड़ रहा था। आगे 2 बाइक थी। सब पर 3-3 लड़के थे। वो माफ करने को कह रहा था। बोल रहा था- हमको छोड़ दो और वो लोग उसे कह रहे थे कि चलो आज तुमको काट देते हैं।
पुलिस में गया मामला तब आटो में बैठाकर भेजा
इसके बाद राहुल की मां ने पिता अपोलो वर्मा को जानकारी दी। अपोलो वर्मा राजधानी गैस एजेंसी के मैनेजर हैं। फिर परिवार ने रूपसपुर थाना को बताया। पुलिस मामले की जांच में लगी। जब बात आग की तरह फैलनी शुरू हुई तो राहुल का एक दोस्त शांतनु सामने आया। शांतनु ने ही अपने मोबाइल से हर्ष को कॉल भी किया। हर्ष ने शांतनु को बताया कि वह राहुल को गायघाट की ओर ले आया है। अब उसे वापस आटो में बैठाकर भेज रहा है।

You may have missed