बड़ी कार्रवाई : 75.60 लाख रुपए का 420 किलो गांजा बरामद, तस्कर भागने में सफल, शराब धंधेबाज भी थे सक्रिय

फतुहा। पटना जिला के फतुहा में शनिवार को सुबह रेलवे पुल के दक्षिण गोविंदपुर नया टोला के एक खंडहरनुमा मकान से पुलिस ने 420 किलो गांजा बरामद किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है। सभी गांजा के पैकेट प्लास्टिक के बोरों में पैक किए हुए थे। जब्त किए गए गांजा की बाजार में अनुमानित कीमत 75 लाख 60 हजार रुपए बताई जा रही है। हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले ही घर मालिक व तस्कर फरार होने में सफल हो गए।
बताया जाता है कि गांजा की इस खेप को कहीं बाहर भेजने के लिए इस खंडहरनुमा मकान में छिपाया गया था। सूचना मिलने पर जब पुलिस वहां पहुंची तो इस मकान में बाहर से ताला लगा हुआ था तथा आसपास कोई नहीं था। जब ताला तोड़कर पुलिस घर के अंदर पहुंची तो घर के एक कोने में गांजा बरामद हुआ। हालांकि पुलिस अपने वरीय अधिकारियों का हवाला देते हुए कुछ भी बोलने से इनकार कर रही है लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गांजे की यह खेप एक ऐसे तस्कर की है, जो वैशाली के दियारा क्षेत्र के तस्करों से जुड़ा है तथा उसी के कहने पर शहर से बाहर सप्लाई करने के लिए इस घर में भंडारण किया गया था। जानकारी तो यहां तक कि मिली है कि तस्कर भंडारण के बाद इसे बाहर भेजने की तैयारी भी पूरी कर चुकी थी। पौ फटने के पहले ही यह खेप सप्लाई के लिए एक आटोनुमा वाहन पर लोड होकर बाहर चली जाती लेकिन उसके पहले ही पुलिस को मिली सूचना ने तस्करों के मनसुबे पर पानी फेर दिया।

शराब धंधेबाज भी थे सक्रिय, 200 लीटर देशी शराब के साथ आटो जब्त
वहीं शनिवार को अहले सुबह जब पुलिस गोविंदपुर नया टोला स्थित एक घर में गांजे की खेप जब्त कर रही थी तो घर के बाहर थोड़ी दूरी पर एक दारु धंधेबाज भी सक्रिय था। धंधेबाज देशी शराब को एक आॅटो पर लादकर कंही बाहर से लेकर आया था। आटो खड़ी कर शराब को अनलोड करने ही वाला था कि उसे पुलिस के यहां पर रहने की भनक लग गयी। इसके बाद वह आटो व शराब छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने आॅटो समेत उस पर लदे दो सौ लीटर देशी शराब जब्त कर ली है। थानाध्यक्ष मनीष कुमार के अनुसार धंधेबाज का पता लगाया जा रहा है।

You may have missed