राहत : बिहार में मिले 7494 नए कोरोना संक्रमित, पटना में 967, एक्टिव मामले घटकर हुए 89,563
file photo
पटना। राहत की बात यह है कि बिहार में कोरोना संक्रमण का कहर धीरे-धीरे कम हो रहा है। शुक्रवार को एक बार फिर आंकड़ें में गिरावट आयी है। जहां गुरूवार को प्रदेश में एक दिन में 7752 संक्रमित मिले थे। वहीं शुक्रवार को 7494 नए मामले सामने आए हैं। 24 घंटे में 108316 सैम्पल की जांच हुई है। जबकि गुरूवार को 97,664 जांच हुई थी।
बिहार स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में सूबे में कोरोना संक्रमण के 7494 नए मामले सामने आए हैं। पटना में संक्रमितों की संख्या में कमी हुई है। यहां कोरोना के संक्रमितों के आंकड़े एक बार फिर हजार के पार पहुंच गए हैं। आज जिला में 967 नए मामले सामने आए हैं। जबकि बीते गुरूवार को 1485 संक्रमित मिले थे।


वहीं बिहार के अन्य प्रभावित जिलों की बात करें तो भागलपुर में 86, बेगूसराय में 273, सारण में 201, सहरसा में 264, वैशाली 193, प. चंपारण में 164, पूर्वी चंपारण 321, जहानाबाद 33, जमुई में 157, मुजफ्फरपुर 291, नालंदा 201, नवादा 68, मुंगेर 231, समस्तीपुर 240, दरभंगा 115, औरंगाबाद 152, अरवल 47, अररिया में 194, गया में 350, सुपौल 268, सीवान 202, पूर्णिया 441, रोहतास में 86, खगड़िया में 64, मधुबनी में 220, गोपालगंज में 387, कटिहार में 389 और सीतामढ़ी में 68 नए मामले सामने आए हैं और अन्य राज्यों से बिहार आए प्रवासियों के 54 नए मामले सामने आए हैं।
राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 89,563 हो गई हैं। जबकि गुरूवार को 96277 एक्टिव मामले थे। अब तक कुल 5,44,445 मरीज ठीक हुए हैं। बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत बढ़कर 85.63 है। गुरूवार को रिकवरी रेट 84.15 प्रतिशत था।

