January 25, 2026

मोदी सरकार के 7 साल : RJD ने हर मोर्चे पर बताया फेल तो BJP बोली- विरोधी दलों के पास कोई मुद्दा नहीं

पटना। केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार के कार्यकाल का आज 7 साल पूरे हो गए। भाजपा जहां राज्य के 20 हजार गांवों में सेवा संगठन कार्यक्रम चला रही है। वहीं विरोधी दल केंद्र सरकार के 7 साल को नाकामी के तौर पर दिखा रही है। मोदी सरकार के सात साल पूरे होने पर राजद ने पोस्टर के जरिए निशाना साधा है। राजद ने पोस्टर के जरिए केंद्र के 7 साल का हिसाब जनता को दिया है।
राजद ने केंद्र सरकार के तमाम दावों-वादों को याद दिलाया है। युवाओं को 2 करोड़ रोजगार देने, काला धन लाने के वादे, बेरोजगारी दूर करने के वादे पर निशाना साधा है। राजद ने केंद्र सरकार की जीएसटी, नोटबंदी पर भी निशाना साधा है। वहीं राजद ने कोरोना काल में सरकार की विफलता को लेकर श्मशान घाटों में लाशों को जलाने के लिए लगी लाईन, लाखों लोगों की जान चले जाने पर भी केंद्र सरकार को निशाने पर लिया है। राजद ने पोस्टर के माध्यम से समय पर वैक्सीन उपलब्ध नहीं कराने से हुई मौतों पर भी सरकार से सवाल किए हैं। राजद यही नहीं रूका, पोस्टर के माध्यम से केंद्र सरकार के 7 साल में रेल, भेल, गेल, बीएसएनएल, एलआईसी को पूंजीपतियों के हाथ में सौंपने पर भी निशाना साधा है। राजद ने कहा है कि आपकी सरकार में सरसों तेल 200 रुपए, एलपीजी 960 रुपए, पेट्रोल 100 रुपए और डीजल 93 रुपए हो गए हैं। मोदी जी आपने भारत को एशिया का गरीब देश बना दिया है।
केंद्र की सरकार हर मोर्चे पर फेल : RJD
इस पर राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि केंद्र की सरकार हर मोर्चे पर फेल है। सरकार को जब जनता के साथ होना चाहिए था तो वो सामान की कीमत बढ़ा रही थी। भाजपा सरकार ने देश को आपदा में अकेला छोड़ दिया है।
विरोधी दलों के पास कोई मुद्दा नहीं : BJP
राजद के आरोपों पर भाजपा प्रवक्ता निखिल आनंद ने पलटवार करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने जिस खूबी से इन सात सालों में भारत का नेतृत्व किया है, वह काबिल-ए-तारीफ है। केंद्र सरकार ने इस दौर में देश की सामाजिक व्यवस्था, आर्थिक व्यवस्था और लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत किया और इनसे जुड़ी संस्थाओं को मजबूती प्रदान की गई है। कोविड की चुनौती से खुद निपटते हुए भारत ने जहां दुनिया भर के देशों की मदद की है, वहीं अनेक प्रमुख देशों ने भारत की ओर भी मदद के हाथ बढ़ाए हैं, जो भारत की बेहतर विदेश नीति का उदाहरण है। मोदी जी के नेतृत्व में देश ने आंतरिक सुरक्षा और सीमाओं की रक्षा का संकल्प निभाते हुए सुशासन के सोशल वेलफेयर कॉन्सेप्ट को धरातल पर उतारा है। यही नहीं, समाज का शोषित, वंचित और दलित-पिछड़ा तबका समाज में फख्र के साथ जीवनयापन कर रहा है और भागीदारी के स्तर पर सभी क्षेत्रों में अपनी मजबूत उपस्थिति भी दर्ज करा रहा है। कोविड को लेकर जांच, चिकित्सा, नए अनुसंधान और टीकाकरण में भी भारत ने एक अहम भूमिका निभाई है, जिसकी दुनिया भर में प्रशंसा की जा रही है। विरोधी दलों के पास कोई मुद्दा नहीं है।

You may have missed