September 18, 2025

भोजपुरी में आहर में डूबने से 7 वर्षीय मासूम की मौत, परिवार में मचा कोहराम

आरा। भोजपुर में बुधवार को आहर में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई। जिसके बाद ग्रामीणों के मदद से शव को आहर से बाहर निकाला गया। घटना को लेकर लोगों के बीच अपरा तफरी मची रही। जानकारी के अनुसार मृत बालक संदेश थाना क्षेत्र के बडीहा गांव निवासी सुरेंद्र यादव का 7 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार है एवं वह दूसरी कक्षा का छात्र था। हादसा जिले के संदेश थाना क्षेत्र के बडीहा गांव के पश्चिम स्थित बासूबाग आहार में हुआ। इधर,मृत बालक के पिता सुरेंद्र यादव ने बताया कि बुधवार की शाम वह गांव के ही पांच बच्चों के साथ गांव के पश्चिम स्थित बधार की ओर खेलने गया था। जहां वह बासूबाग आहार में अपने दोस्तों के साथ नहाने चला गया,जहां नहाने के बाद सभी निकल गए । लेकिन सूरज गहरे पानी में जाने से डूब गया। जिससे उसकी मौत हो गई। कुछ देर बीत जाने के बाद वही पर खेत में कम कर रहे एक बुजुर्ग ने उसके शव को आहार में तैरते देखा। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना मृत बालक के परिजनों को दी। सूचना पाकर मृत बालक के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और आहार में प्रवेश कर उसके शव को पानी से बाहर निकाला। इसके पश्चात परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवाया। बताया जाता है कि मृत बालक अपने चार भाई व तीन बहन में पांचवें स्थान पर था। मृत बालक के परिवार में मां रिंकू देवी,तीन भाई कुंदन,चंदन साहिल व तीन बहन रेखा,मीरा एवं सुरुचि है। हादसे के बाद मृत बालक के घर में कोहराम मच गया है। वही इस हादसे के बाद मृत बालक की मां रिंकू देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।

You may have missed