पटना मार्केट में आग लगने से 7 लाख का सामान जलकर राख, शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा

पटना। राजधानी पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र के पटना मार्केट में देर रात आग लग गई। जिसमे करीब 7 लाख रुपये का नुकसान बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि कला भारती नाम की रेडीमेड दुकान में आग लगी। इसके साथ इसी दुकान के ऊपर गोदाम में भी आग लगी। आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी। दमकल की गाड़ी आग लगने के 1 घंटा बाद पहुंची। अगर समय पर दमकल की गाड़ी पहुंची होती तो इतना नुकसान नहीं होता। हालांकि आग पर रात 3 बजे तक काबू पा लिया गया। दमकल की छोटी 3 गाड़िया और 1 बड़ी गाड़ी ने दमकल कर्मियों के सूझबूझ से आग पर काबू पा लिया।

About Post Author

You may have missed