पटना के 19 परीक्षा केंद्रों पर चल रही 67वीं बीपीएससी की मेंस परीक्षा, कदाचारमुक्त परीक्षा की पूरी तैयारी

पटना। बीपीएससी की 67वीं मेंस एग्जाम आज आयोजित की जा रही है। इसके लिए पटना में 19 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इस परीक्षा में 11,126 परीक्षार्थी शामिल होंगे। आज की परीक्षा दो पाली में होगी। एक्जाम हॉल में पहले पाली में एंट्री 07:30 बजे सुबह से शुरू हो चुकी है। वहीं दूसरे पाली के एक्जाम के लिए दोपहर 1 बजे से एंट्री होगी। पटना डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि स्वच्छ, कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण माहौल में यह परीक्षा संपन्न करायी जाएगी। इसके लिए पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं पर बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम 1981 लागू है। यदि कोई परीक्षार्थी इस उपबंध का उल्लंघन करते हुए पाया जाता है, तो अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। एंट्री टाइमिंग खत्म होने के बाद परीक्षा हॉल के अंदर प्रवेश एवं परीक्षा में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी। परीक्षा अवधि की समाप्ति के पूर्व किसी परीक्षार्थी को परीक्षा भवन छोड़ने की अनुमति नहीं है, चाहे उसने अपना उत्तर पत्रक वीक्षक के पास जमा ही क्यों न कर दिया हो।
7 जनवरी को भी होगी परीक्षा
बीपीएससी की 67वीं मेंस एग्जाम आज के अलावा 31 दिसंबर और 7 जनवरी को भी होगी जिसमें एकल पाली के लिए प्रवेश 10 बजे सुबह से प्रारंभ होगा और 11 बजे तक ही उम्मीदवारों को प्रवेश मिलेगा।

About Post Author

You may have missed